Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वॉर्नर बोले, मौजूदा परिस्थितियों में टी 20 विश्व कप होना मुश्किल

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वॉर्नर बोले, मौजूदा परिस्थितियों में टी 20 विश्व कप होना मुश्किल
, शनिवार, 9 मई 2020 (08:27 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व का आयोजन उनके देश में मुश्किल है। इस वैश्विक महामारी के कारण दुनियाभर में क्रिकेट से जुड़ीं गतिविधियां ठप पड़ी हुई हैं और टी-20 विश्व कप के आयोजन पर गंभीर संदेह है।
वॉर्नर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ 'इंस्टाग्राम चैट' में कहा कि जैसी परिस्थितियां हैं, उससे आईसीसी विश्व कप (टी-20) का आयोजन होता नहीं दिख रहा है। हर किसी (16 टीमें) को एकसाथ लाना काफी मुश्किल होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है।
 
इस बातचीत के दौरान रोहित ने कहा कि इस विश्व कप के बाद भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा है, जो अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर शुरू करने का शानदार मौका होगा। सीमित ओवरों के भारतीय उपकप्तान ने कहा कि मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। पिछली बार जब हम जीते (2019) थे, तब वह बेहतरीन पल था। हमें आपकी कमी (वॉर्नर और स्टीव स्मिथ) खल रही थी।
उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। मुझे अगले दौरे का इंतजार है। उम्मीद है कि दोनों बोर्ड श्रृंखला कराने का कोई तरीका ढूंढ लेंगे। दुनिया के लिए यह क्रिकेट को फिर से शुरू करने का शानदार मौका होगा।
 
भारतीय टीम ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की थी। वॉर्नर ने कहा कि वे टीम को हारते हुए देख कर खुद असहाय महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उस श्रृंखला को मैदान के बाहर से बैठकर देखना मुश्किल था, क्योंकि आप कुछ नहीं कर सकते। लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि भारत के पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ सबसे अच्छा तेज आक्रमण है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा लॉजिस्टिक तौर पर टी20 विश्व कप से कम चुनौतीपूर्ण : धूमल