Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल के बजाय घरेलू टूर्नामेंट को चुनना चाहिए : चैपल

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल के बजाय घरेलू टूर्नामेंट को चुनना चाहिए : चैपल
, शुक्रवार, 22 मई 2020 (18:53 IST)
मेलबर्न। पूर्व कप्तान इयान चैपल को लगता है कि शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बजाय देश की घरेलू प्रतियोगिता को तरजीह देनी चाहिए क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनकी वित्तीय जरूरतों का पूरा ख्याल रखता है। इस समय करीब 13 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ लुभावने करार हैं जिसमें मुख्य तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स से 15.5 करोड़ रुपए का अनुबंध मिला था जिससे वह लीग में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने। 
 
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप स्थगित हो जाता है तो कोविड-19 महामारी के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुए आईपीएल का 13वां चरण अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो इससे आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया का घरेलू सत्र एक ही समय पर होंगे जिसमें शेफील्ड शील्ड और वनडे कप शामिल हैं। 
 
चैपल ने ‘वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘इन दिनों क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन शीर्ष खिलाड़ियों की बहुत अच्छी देखभाल करता है इसलिए मुझे लगता है कि इसमें एक मजबूरी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘अगर ऑस्ट्रेलिया में कम कमाई करने वाला खिलाड़ी है और उसे आईपीएल से काफी कमाई होने वाली है तो अगर मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड का सदस्य हूं तो मुझे उससे सहानुभूति हो सकती है।’ 
 
चैपल ने कहा, ‘लेकिन शीर्ष खिलाड़ियों को अच्छा वेतन दिया जाता है और यह तर्क यहां काम नहीं आएगा। उनकी बाध्यता ऑस्ट्रेलिया के लिए होनी चाहिए।’ कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने इस साल आईपीएल होने की स्थिति में इस टी20 लीग में खेलने की इच्छा व्यक्त की थी जिसमें कमिंस और डेविड वॉर्नर शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मददगार होने पर ही खिलाड़ी कोच का सम्मान करते हैं : माइक हेसन