Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अक्षर पटेल की नजरें T-20 World Cup पर

Test Series, IPL में अच्छे प्रदर्शन से विश्व कप टीम में जगह बनाने पर अक्षर की नजरें

हमें फॉलो करें अक्षर पटेल की नजरें T-20 World Cup पर

WD Sports Desk

, शनिवार, 13 जनवरी 2024 (12:59 IST)
Axar Patel T-20 World Cup : चोट के कारण ODI World Cup 2023 से बाहर रहे स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा कि उनकी नजरे IPL 2024 में अच्छा प्रदर्शन करके जून में होने वाले टी20 विश्व कप (T-20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने पर लगी है ।
 
अक्षर ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए थे ।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा काम अपना शत प्रतिशत देना है । मैं विश्व कप टीम चयन के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा ।
अगर सोचूंगा तो दबाव में आ जाऊंगा ।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ अभी मेरा फोकस आईपीएल पर है और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला (IND vs AFG Test Series) भी खेलनी है ।’’
 
भारत को West Indies और USA में होने वाले विश्व कप से पहले दो और टी20 मैच खेलने हैं ।
 
अक्षर ने कहा ,‘‘ हमें विश्व कप से पहले दो ही टी20 और खेलने है जिसके बाद आईपीएल है । मुझे पता है कि प्रतिस्पर्धा कड़ी है लेकिन मेरी स्पर्धा खुद से ही है । मैं अपने हुनर पर मेहनत करना चाहता हूं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि मैं चोट के कारण विश्व कप नहीं खेल सका लेकिन इस दौरान मैने अपने खेल पर मेहनत की । मैं एनसीए में अपने खेल पर काम कर रहा था । मेरे पास लेग स्पिनर की तरह विविधता नहीं है लिहाजा बायें हाथ के स्पिनर के तौर पर मैने अपनी गेंदबाजी पर मेहनत की ।’’( भाषा )
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsPAK मैच में समर्थन का तिनका भी ना था, अब भी रो रहे हैं कोच मिकी आर्थर