Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अजहर के बचाव में उतरे अकरम और अफरीदी

हमें फॉलो करें अजहर के बचाव में उतरे अकरम और अफरीदी
, रविवार, 11 सितम्बर 2016 (18:22 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और शाहिद अफरीदी ने आलोचकों के निशाने पर चल रहे वनडे टीम के कप्तान अजहर अली का समर्थन करते हुए उन्हें यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में एक और मौका देने का आग्रह किया है।
'स्विंग के सुल्तान' अकरम ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि 20-22 मैचों में कप्तानी करने के बाद कप्तान के रूप में अजहर का आकलन किया जाना चाहिए। मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि किसी भी कप्तान के बारे में फैसला करने से पहले उसे कम से कम 30 से 35 मैचों में कप्तानी करने का मौका मिलना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि अजहर वनडे में एक खिलाड़ी के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके लिए अब मुख्य चुनौती टीम को एक सांचे में ढालना है और इसके लिए उन्हें अधिक समय दिया जाना चाहिए। 
 
वहीं पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी अजहर को वनडे कप्तान बनाए रखने का समर्थन किया। अफरीदी ने कहा कि हमें जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहिए। अजहर वनडे में खिलाड़ी के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्‍हें अभी और समय दिया जाना चाहिए। 
 
बूम-बूम अफरीदी ने कहा कि सरफराज अहमद अभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें कप्तान बनाने से उनके ऊपर काफी दबाव बढ़ जाएगा। अजहर की कप्तानी में पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। (वार्ता) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया 'ए' की भारत 'ए' पर संघर्षपूर्ण जीत