Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अजहर का दोहरा शतक, बांग्लादेश पर फॉलोआन का खतरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Azhar's double century
ढाका , गुरुवार, 7 मई 2015 (19:19 IST)
ढाका। अजहर अली (226) के करियर के पहले दोहरे शतक और असद शफीक (107) के बेहतरीन शतक से पाकिस्तान ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरु वार को अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 557 रन पर घोषित कर दी और फिर दिन की समाप्ति तक बांग्लादेश के पांच विकेट मात्र 107 रन पर झटक कर मेजबान टीम को फॉलोआन के खतरे में डाल दिया।
   
  
अजहर ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 428 गेंदों में 226 रन में 20 चौके और दो छक्के लगाए। असद शफीक ने 167 गेंदों पर 107 रन में नौ चौके और एक छक्का लगाया। अजहर और शफीक ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 207 रन जोड़े।
        
बांग्लादेश पहली पारी में पाकिस्तान से अभी 450 रन से पीछे है और उसके चोटी के पांच बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके है1 जुनैद खान और यासिर शाह ने दो-दो विकेट झटककर बांग्लादेश को मुसीबत में डाल दिया है।
          
तमीम इकबाल (4), इमरूल काए स (32), मोमिनुल हक (13), मेहमूदुल्लाह (28) और मुशफिकुर रहीम (12) पैवेलियन लौट चुके है। मुशफिकुर का विकेट दिन की समाप्ति से ठीक पहले गिरा। 
 
जुनैद ने तमीम और मोमिनुल को तथा यासिर ने काए स और मुशफिकुर को आउट किया। वहाब रियाज ने मेहमूदुल्लाह का विकेट लिया। स्टम्प्स के समय शाकिब अल हसन 14 रन बनाकर क्रीज पर थे।
         
पाकिस्तान ने इससे पहले तीन विकेट पर 323 रन से आगे खेलना शुरु किया। अजहर अली ने 127 रन और कप्तान मिस्बाह उल हक नौ रन से अपनी पारी को आगे बढाया। 
 
मिस्बाह इसी स्कोर पर शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए लेकिन इसके बाद अजहर और शफीक ने दोहरी शतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
           
अजहर टीम के 530 और शफीक 545 के स्कोर पर आउट हुए। विकेटकीपर सरफराज अहमद 21 रन पर नाबाद रहे। मिस्बाह ने पहली पारी आठ विकेट पर 557 रन पर घोषित कर दी। 
 
बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम ने 179 रन पर तीन विकेट, शुवाग्ता होम ने 76 रन पर दो विकेट, मोहम्मद शाहिद ने 72 रन पर दो विकेट और शाकिब ने 136 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi