Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अजहर, शाफिक के शतक से पाक ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कसा

हमें फॉलो करें अजहर, शाफिक के शतक से पाक ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कसा
, बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (20:43 IST)
अबुधाबी। अजहर अली और असद शाफिक के शतकों की मदद से पाकिस्तान ने आखिरी सात विकेट 62 रन के अंदर गंवाने के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन बुधवार को यहां अपना पलड़ा भारी रखा।
 
 
अजहर ने 134 और शाफिक ने 104 रन बनाए। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की जिससे पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 348 रन बनाकर 74 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।
 
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 26 रन बनाए हैं और वह अब भी पाकिस्तान से 48 रन पीछे है। पहली पारी में 274 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड का दारोमदार अब कप्तान केन विलियमसन पर टिका है, जो 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
 
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने जीव रावल (0) को पगबाधा आउट किया जबकि लेग स्पिनर यासिर शाह ने टॉम लैथम को कैच कराकर अपना 199वां टेस्ट विकेट लिया। अपना 33वां टेस्ट खेल रहे यासिर को टेस्ट मैचों में सबसे तेज 200 विकेट लेने के ऑस्ट्रेलियाई क्लेरी ग्रिमेट का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक विकेट की दरकार है। ग्रिमेट ने 36 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी।
 
इससे पहले पाकिस्तान का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 286 रन था लेकिन उसने 62 रन के अंदर बाकी बचे सात विकेट गंवा दिए। न्यूजीलैंड की तरफ से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे आफ स्पिनर विल सोमरविले ने 75 रन देकर चार विकेट लिए। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और बाएं हाथ के स्पिनर अजाज पटेल ने दो . दो विकेट हासिल किए।
 
अजहर और शाफिक 18 रन के अंदर पैवेलियन लौटे, जिसके बाद पाकिस्तानी पारी का पतन शुरू हुआ। अजहर ने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे विल सोमरविले की गेंद पर गलत टाइमिंग से स्वीप शॉट लगाकर पटेल को कैच थमाया। पटेल ने इसके बाद शाफिक को पगबाधा आउट किया। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है। 
webdunia
अजहर ने तेज गेंदबाज कोलिन डि ग्रैडहोम पर चौका जड़कर अपना 15वां टेस्ट शतक पूरा किया। यह मई 2017 के बाद उनका पहला सैकड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने पहली बार शतकीय पारी खेली। शाफिक ने सोमरविले पर एक रन लेकर अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया। 
 
अजहर ने अपनी पारी में 297 गेंदें खेली तथा 12 चौके लगाए जबकि शाफिक की 259 गेंदों की पारी में 14 चौके शामिल हैं। कप्तान सरफराज अहमद (25) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल नीलामी : 70 स्थानों के लिए दावेदारी पेश करेंगे 1003 खिलाड़ी