Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पूर्व कप्तान अजहरूद्दीन चाहते हैं हैदराबाद करे IPL 2021 के मैचों की मेजबानी

हमें फॉलो करें पूर्व कप्तान अजहरूद्दीन चाहते हैं हैदराबाद करे IPL 2021 के मैचों की मेजबानी
, रविवार, 4 अप्रैल 2021 (21:39 IST)
नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरूद्दीन ने रविवार को प्रस्ताव दिया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण अगर मुंबई से मैचों को हटाना पड़ा तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) इसके लिए उनके राज्य की सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकता है।
 
बीसीसीआई ने मुंबई में कोविड-19 के मामलों के तेजी से बढ़ने के बाद इंदौर और हैदराबाद को आगामी नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए ‘स्टैंड बाई’ के तौर पर तैयार रहने को कहा है । मुंबई को 10 मैचों की मेजबानी करनी है।
 
यह स्थिति वानखेड़े स्टेडियम के 10 मैदानकर्मियों और प्रतियोगिता प्रबंधन से जुड़े छह प्रबंधकों के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद और गंभीर हो गयी।
 
अजहरूद्दीन ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह मुश्किल समय सबके एकजुट रहने का एक और कारण है। हैदराबाद क्रिकेट संघ अपनी सुविधाओं को बीसीसीआई को प्रदान करना चाहेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आईपीएल 2021 सुरक्षित स्थानों पर आयोजित किया जाए।’’
 
मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,108 मामले सामने आये है और अगर वहां स्थिति बेकाबू हुई तो आंशिक लॉकडाउन लग सकता है।
 
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘देखिये, यदि लॉकडाउन होता है तो टीमें जैव सुरक्षित वातावरण में हैं और वैसे भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं है। इसलिए हमें अब भी मुंबई में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल मैचों के आयोजन की उम्मीद है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यदि स्थिति नियंत्रण से बाहर चली आ जाती है तो हैदराबाद और इंदौर को स्टैंड बाई रखा गया है। लेकिन अगर लॉकडाउन होता है, तो मैचों का आयोजन और भी आसान हो जायेगा क्योंकि स्थल के बाहर और अन्य जगहों पर दर्शकों पर नियंत्रण लगा होगा। ’’
 
मुंबई में अभी दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें हैं लेकिन इनमें कोई भी टीम वानखेड़े नहीं गयी।
 
अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ब्रेबोर्न स्टेडियम और बांद्रा कुर्ला काम्पलेक्स मैदान पर अभ्यास कर रही हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने चेन्नई रवाना होने से पहले नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में अभ्यास किया था। ’’
 
मुंबई में पहला मैच 10 अप्रैल को गत उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स और तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है।मुंबई में मौजूद फ्रेंचाइजियों ने कहा कि फिलहाल उनके साथ हैदराबाद जाने के बारे में कोई बात नहीं की गई है और उन्हें भरोसा जताया गया है कि मैच निर्धारित शैड्यूल के अनुसार ही आयोजित होंगे।
 
उधर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) भी इस बात को लेकर आश्वस्त है कि मैचों को यहां से स्थानांतरित नहीं किया जाएगा, क्योंकि सभी मुकाबले जैव-सुरक्षित वातावरण में खेले जाने हैं। एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह लोगों की बेचैनी को समझते हैं, लेकिन यह भी आंशिक रूप से है, क्योंकि राज्य सरकार कोरोना टेस्ट को लेकर आक्रामक रही है। एमसीए को अभी तक सरकार से लॉकडाउन के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है और अगर यह लगाया जाता है तो मुंबई में होने वाले मैचों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले भारतीय टेस्ट कप्तान सीके नायडू की बेटी और देश की पहली महिला क्रिकेट कमेंटेटर चंद्रा नायडू नहीं रहीं