Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हैदराबाद के इस कश्मीरी ऑलराउंडर ने सुरीला गाना गाकर जीता दिल (वीडियो)

हमें फॉलो करें हैदराबाद के इस कश्मीरी ऑलराउंडर ने सुरीला गाना गाकर जीता दिल (वीडियो)
, शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (17:19 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद में एक से एक धाकड़ बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद हैं लेकिन आईपीेल पर कब्जा यह फ्रैंचाइजी सिर्फ एक बार ही बना पायी है। इससे पहले जब हैदराबाद का नाम डेकन चार्जर्स था तो टीम 1 बार आईपीएल जीती थी।दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने ही टीम को आईपीएल खिताब जिताया है।
 
पहले साल 2009 में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने और फिर साल 2016 में डेविड वार्नर ने। डेविड वार्नर अभी भी टीम के कप्तान हैं और टीम संजोयन को ध्यान में रखते हैं। वह कश्मीरी मूल के अब्दुल समद को टीम का एक अहम हिस्सा मानते हैं क्योंकि अन्य टीमों के पास उच्च कोटि के ऑलराउंडर है। 
 
साल 2020 में अब्दुल समद को टीम में शामिल करने का यही मकसद था। 18 साल के समद को टीम में 20 लाख रुपए में खरीदा था। पिछले सीजन सनराइजर्स के लिए खेलने वाले समद जम्मू कश्मीर से मात्र चौथे खिलाड़ी थे जो आईपीएल का हिस्सा बने। इससे पहले परवेज रसूल, मंजूर डार, रासिख सलाम भी आईपीएल का अनुबंध प्राप्त कर चुके हैं।
 
पिछले सीजन में समद को उतना मौका नहीं मिला था लेकिन उन्होंन झलकियां दिखा दी थी। 12 मैचों में उन्होंने 22 की औसत से 112 रन बनाए थे। उन्होंने कुल 6 छक्के लगाए थे और 33 उनका सर्वाधिक स्कोर था। 
 
हालांकि अपनी एक और प्रतिभा की झलकियां आज समद ने दिखाई जिसका वीडियो सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। समद की आवाज बहुत मधुर है और उन्होंने इस वीडियो में गाना गाया है। इसकी तारीफ पर फ्रैंचाइजी ने लिखा है कि समद लंबे छक्के के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकता है।
पहला गाना समद ने गाया है - मेरे महबूब कमायत होगी किशोर कुमार की पुरानी फिल्म मिस्टर एक्स इन बॉम्बे से। इसके बाद समद ने एक मॉडर्न डे सॉंग गाया। अंत में समद ने कटी पतंग का गाना यह शाम मस्तानी गाया। इससे पता चलता है कि समद विविध तरह के गाने सुर और लय में गा सकते हैं। 
 
आईपीएल 2021 में वह चाहेंगे कि इस अपने बल्ले से विपक्षी गेंदबाजों की लय और ताल बिगाड़ सके।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, अक्षर पटेल COVID-19 से संक्रमित