Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सूर्यकुमार यादव को T20I की पहली रैंक से नहीं हटा पाए पाक कीपर और कप्तान

हमें फॉलो करें सूर्यकुमार यादव को T20I की पहली रैंक से नहीं हटा पाए पाक कीपर और कप्तान
, बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (17:06 IST)
दुबई: न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन और पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद पांच मैचों की श्रृंखला खत्म होने के बाद आईसीसी टी20 पुरूषों की रैंकिंग में कैरियर की सर्वोच्च पायदान पर पहुंच गए।सूर्यकुमार यादव रैंकिंग में शीर्ष पर हैं और शीर्ष दस में अकेले भारतीय हैं।श्रृंखला में सर्वाधिक 290 रन बनाने वाले चैपमैन ने 48 पायदान की छलांग लगाकर 35वें स्थान पर कब्जा किया। इससे पहले वह फरवरी 2018 में 54वें स्थान पर पहुंचे थे।

वहीं आखिरी मैच में 36 रन बनाने वाले इफ्तिखार छह पायदान चढकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद रिजवान दूसरे और बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड से हुई 4 टी-20 मैचों की सीरीज में दोनों के पास ही सूर्यकुमार यादव को नंबर 1 की रैंक से हटाने का मौका था क्योंकि सभी टीमें आईपीएल में वयस्त हैं और न्यूजीलैंड की दूसरे दर्जे की टीम मैदान पर थी। मार्क चैपमैन के बाद रिजवान और बाबर दूसरे और तीसरे शीर्ष स्कोरर रहे। रिजवान ने सीरीज के 5 मैचों में 162 रन बनाए और अंतिम टी-20 में शतक चूक गए। वहीं एक शतक की बदौलत बाबर आजम ने कुल 130 रन बनाए।
webdunia

इफ्तिखार इससे पहले पिछले साल नवंबर में 43वें स्थान पर पहुंचे थे।न्यूजीलैंड के चाड बोवेस 82 पायदान चढकर 118वें स्थान पर हैं जबकि ईश सोढी गेंदबाजी में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के हरफनमौला इमाद वसीम बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15 पायदान चढकर 127वें स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में 120 पायदान ऊपर 93वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हरफनमौलाओं की रैंकिंग में वह 44 पायदान चढकर 24वें स्थान पर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RRvs CSK: IPL सीज़न के बेमिसाल कैप्टन्स एक बार फिर होंगे आमने-सामने