रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में बाबर आजम 36 रनों पर आउट हो गए थे। कराची टेस्ट की पहली पारी में भी इस 36 रनों के आंकड़े ने उनका पीछा नहीं छोड़ा लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने एक ऐसी पारी खेली कि कप्तानों के बीच में उन्होंने एक कीर्तिमान बना लिया।
बाबर ने 10 घंटे से अधिक की 425 गेंद की अपनी 196 रनों की पारी में 21 चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (96) के साथ तीसरे विकेट के लिए 228 और रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की।
न केवल यह बाबर आजम का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर था लेकिन यह कप्तान के तौर पर चौथी पारी में खेली गई सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी साबित हुई। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से पहले इंग्लैंड के कप्तान माइकल अर्थटन (185) बेवेन कोंगडोन (176) और डोनाल्ड ब्रेडमैन (173*) है।
यही नहीं इसके साथ ही चौथी पारी में सबसे ज्यादा क्रीज पर रुकने और सबसे ज्यादा गेंदे खेलने का रिकॉर्ड भी अब बाबर आजम के नाम हो गया है।
ऐसे आगे बढ़ी बाबर ने अपनी शतकीय पारी
पाकिस्तान ने बुधवार को दिन की शुरुआत दो विकेट पर 192 रन से की। बाबर 102 जबकि शफीक 71 रन से आगे खेलने उतरे थे।
आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (75 रन पर दो विकेट) ने लंच से पहले और बाद में एक-एक विकेट चटकाया। उन्होंने शफीक को लगातार दूसरा शतक जड़ने से वंचित किया और फिर फवद आलम (09) को भी पवेलियन भेजा।
कमिंस ने लंच से पहले शफीक की लगभग आठ घंटे चली 96 रन की पारी का अंत किया। स्लिप में स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लपका। स्मिथ ने ही 20 रन के निजी स्कोर पर शफीक का कैच टपकाया था जिसके बाद इस बल्लेबाज ने 305 गेंद का सामना किया। रावलपिंडी में ड्रॉ रहे पहले टेस्ट में शफीक ने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा था।
कमिंस ने लंच के बाद फवद को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया लेकिन बाबर और रिजवान ने चाय तक आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को और सफलता हासिल नहीं करने दी।दूसरे सत्र में बाबर स्पिनर मिशेल स्वीपसन के खिलाफ लगातार दो गेंद में दो बार आउट होने से बचे।
बाबर 157 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली भी रहे जब मैदानी अंपायर ने उनके खिलाफ लियोन की पगबाधा की विश्वसनीय अपील ठुकरा दी। डीआरएस लेने पर अंपायर्स कॉल आने के कारण बाबर नाबाद रहे।
मैच में जब सिर्फ 13 ओवर बचे थे तब लियोन ने पाकिस्तान को मुश्किल में डाला। उन्होंने बाबर को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराके पाकिस्तान के कप्तान को दोहरे शतक से वंचित किया। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक चूकने के बावजूद बाबर आजम ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो 145 सालों तक किसी ने नहीं बनाया था।
बाबर के आउट होने के बाद रोमांचक मैच ड्रॉ हुआ
अनुभवी आफ स्पिनर नाथन लियोन (112 रन पर चार विकेट) ने अंतिम ओवरों में तीन विकेट चटकाए लेकिन उप कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 177 गेंद में नाबाद 104 रन बनाकर पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर मैच ड्रॉ करा दिया। आस्ट्रेलिया के 506 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सात विकेट पर 443 रन बनाए।
नौवें नंबर के बल्लेबाज नौमान अली ने 18 गेंद खेलकर कोई रन नहीं बनाया लेकिन रिजवान के साथ अंतिम आठ ओवर बल्लेबाजी करके मैच ड्रॉ करा दिया।
टेस्ट रैंकिंग में निकले विराट कोहली से आगे
आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में अब विराट कोहली 4 पायदान नीचे खिसक कर 742 अंको के साथ 9वें स्थान पर हैं। अगले हफ्ते की रैंकिंग जब बदले तो हो सकता है कि वह टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार भी ना हो। वहीं बाबर आजम 1 ज्यादा अंक के साथ 1 पायदान आगे बढ़कर विराट कोहली से आगे बढ़ गए हैं।
जहां भारत बनाम श्रीलंका की सीरीज की 3 पारियों में विराट कोहली कोई कमाल नहीं दिखा सके तो वहीं ऑस्ट्रेलिया से हुई सीरीज में बाबर ने 2 बार 36 रन बनाए।जनवरी माह में भी बाबर ने कोहली को पछाड़ा था लेकिन वह फिर आगे हो गए थे।