Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

20 ओवर में 234 रन! मोईन, बेयरस्टो के तूफान में बहा ब्रिस्टल (Video Highlights)

हमें फॉलो करें 20 ओवर में 234 रन! मोईन, बेयरस्टो के तूफान में बहा ब्रिस्टल (Video Highlights)
, गुरुवार, 28 जुलाई 2022 (13:31 IST)
ब्रिस्टल: इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो (90 रन) और मोईन अली (52 रन) की धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 41 रन से मात दी।इंग्लैंड ने बुधवार को खेले गये मैच में टॉस हारने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 234 रन बनाये, जिसके जवाब में प्रोटियाज 193 रन ही बना सकी।

यह इंग्लैंड का अंतरराष्ट्रीय टी20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, जिसका श्रेय बेयरस्टो और मोईन को जाता है। इंग्लिश टीम 13 ओवर में 120 रन पर थी, जब दोनों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। इंग्लैंड ने मोईन-बेयरस्टो की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत अगले सात ओवर में 114 रन बनाये।

मोईन ने 18 गेंदों में दो चौके और छह गगनचुंबी छक्के लगाकर 52 रन बनाये। इंग्लैंड के लिये टी20 में सबसे तेज़ अर्द्धशतक (16 गेंदें) लगाने का रिकॉर्ड भी अब उनके नाम है। दूसरी ओर बेयरस्टो को मैच में तीन योगदान मिले, जिसका भरपूर फायदा उठाते हुए उन्होंने 53 गेंदों पर तीन चौके और आठ छक्के लगाकर 90 रन बनाये। इसके अलावा डेविड मलान ने 43(23) रन की पारी खेली।
235 रन का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के लिये अलंघ्य पहाड़ की तरह था। विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (दो रन) और राइली रूसो (चार रन) न्यून योगदान देकर दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गये। अपना तीसरा टी20 खेल रहे युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने 28 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाये।

उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और आठ छक्के जड़े। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज़ रीज़ा हेंड्रिक्स ने भी 33 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की बदौलत 57 रन बनाये, मगर यह प्रोटियाज को जीत दिलाने के लिये काफी नहीं था। दक्षिण अफ्रीका अपने 20 ओवर में सिर्फ 193 रन ही बना सकी और इंग्लैंड ने पहले मैच में 41 रन की जीत हासिल की।
webdunia

इंग्लैंड की ओर से रिचर्ड ग्लीसन ने तीन विकेट लिये, जबकि रीस टोप्ली और आदिल रशीद को दो-दो विकेट हासिल हुए। मोईन अली ने एक विकेट प्राप्त किया। मोईन को उनके ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब दोनों टीमें गुरुवार, 28 जुलाई को दूसरे टी20 के लिये एक दूसरे के सामने आयेंगी।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Commonwealth games में बैडमिंटन दिला सकता है भारत को कई मेडल, सिंधू श्रीकांत पर निगाहेंये युगल महत्वपूर्ण