Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुशफिकुर का नाबाद अर्धशतक, टी20 में पहली बार बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराया

हमें फॉलो करें मुशफिकुर का नाबाद अर्धशतक, टी20 में पहली बार बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराया
, सोमवार, 4 नवंबर 2019 (00:31 IST)
नई दिल्ली। विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम की नाबाद 60 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत बांग्लादेश ने राजधानी दिल्ली के प्रदूषण और भारत की चुनौती पर रविवार को 7 विकेट की शानदार जीत से काबू पाते हुए 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बांग्लादेश की भारत पर टी-20 में यह पहली ऐतिहासिक जीत रही।
 
बांग्लादेश ने इससे पहले भारत से 8 मैच गंवाए थे लेकिन नौंवें मुकाबले में उसने शानदार जीत हासिल की। भारत ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में 6 विकेट पर 148 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन बांग्लादेश ने रहीम की शानदार पारी से 19.3 ओवर में 3 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने विजयी छक्का मारा। रहीम अपनी मैच विजयी पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने।
 
रहीम ने 43 गेंदों पर नाबाद 60 रन की अपनी मैच विजयी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने इनमें से 4 चौके तो 19वें ओवर में खलील अहमद की गेंदों पर लगातार मारे। कप्तान महमूदुल्लाह 15 रन पर नाबाद रहे। उन्होंने 7 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का लगाया। 
 
बांग्लादेश ने 54 रन पर 2 विकेट (लिटन दास, मोहम्मद नईम) के विकेट 54 रन पर खो दिए थे। इसके बाद सौम्य सरकार और मुशफिकुर रहीम ने तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 60 रन की मजबूत साझेदारी की लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने सरकार को 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर खतरनाक होती इस साझेदारी को तोड़ा। सरकार ने 35 गेंदों पर 39 रन में 1 चौका और 2 छक्के लगाए। बांग्लादेश का तीसरा विकेट 114 के स्कोर पर गिरा।
 
चहल के पारी के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने बॉउंड्री पर रहीम का कैच टपकाया, जो अंत में भारत को बहुत भारी पड़ा। क्रुणाल के हाथ से गेंद छूटी और इसके साथ गेंद के सीमारेखा छू जाने से चौका भी चला गया। चहल के इस ओवर में 13 रन पड़े जबकि उनके पहले 3 ओवर में मात्र 11 रन पड़े थे। बांग्लादेश को अब आखिरी 2 ओवर में 22 रन की जरूरत थी।
 
19वां ओवर खलील के हाथों में था। ओवर की तीसरी गेंद पर चौका पड़ा और पहली तीन गेंदों पर छह रन चले गए। रहीम ने चौथी गेंद पर विकेट के पीछे चौका निकाला और अपने 50 रन 41 गेंदों में पूरे कर लिए।
webdunia

उन्होंने पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत के करीब ला दिया। उन्होंने आखिरी गेंद पर भी चौका जड़ा और लगातार चार चौके लगाकर भारत के हौसले पस्त कर दिए। इस ओवर में 18 रन गए। यह ओवर निर्णायक साबित हुआ और बांग्लादेश ने आखिरी ओवर की पहली 3 गेंदों पर मैच समाप्त कर दिया।
 
इससे पहले भारत की तरफ से ओपनर शिखर धवन ने सर्वाधिक 41 रन बनाए जबकि श्रेयस अय्यर ने 22 और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 27 रन का योगदान दिया। लोकेश राहुल ने 15, क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 15 और वाशिंगटन सुन्दर ने नाबाद 14 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से शफीउल इस्लाम ने 36 रन पर 2 विकेट और अमीनुल इस्लाम ने 22 रन पर 2 विकेट लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लगातार 8 मैच हारने के बाद बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराकर चखा जीत का स्वाद