Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रहीम का विस्फोटक शतक, बांग्लादेश ने श्रीलंका को धो डाला

हमें फॉलो करें रहीम का विस्फोटक शतक, बांग्लादेश ने श्रीलंका को धो डाला
, रविवार, 16 सितम्बर 2018 (00:18 IST)
दुबई। कप्तान मुशफिकुर रहीम (144) के विस्फोटक शतक से बांग्लादेश ने श्रीलंका को एशिया  कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में शनिवार को ग्रुप 'बी' के मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 137 रन से धो डाला।
 
बांग्लादेश ने 49.3 ओवर में 261 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद श्रीलंका को 35.2 ओवर में 124 रन पर ढेर कर दिया। रहीम को 150 गेंदों पर 144 रन की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया।
 
रहीम का यह 6ठा शतक था और अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके तथा 4 छक्के लगाए। रहीम ने मोहम्मद मिथुन (63) के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की। मिथुन ने 68 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। रहीम आखिरी ओवर में 261 के स्कोर पर आउट हुए।

बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल को दूसरे ओवर में सुरंगा लकमल की गेंद पर बाईं कलाई में चोट लगी और उन्हें रिटायर होकर बाहर जाना पड़ा। अस्पताल में स्कैन से उनकी उंगली में फ्रैक्चर का पता चला लेकिन बांग्लादेश का 9वां विकेट 47वें ओवर में गिरने के बाद वे मैदान में लौटे और रहीम के साथ आखिरी विकेट के लिए 32 रन जोड़कर टीम को 261 तक पहुंचाया। तमीम 2 रन पर नाबाद रहे। लेकिन इस चोट के कारण वे अब कम से कम 6 सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे।
 
श्रीलंका की तरफ से तेज गेंदबाज लसित मलिंगा ने 1 साल बाद शानदार वापसी करते हुए मात्र 23 रन देकर 4 विकेट झटके। धनंजय डीसिल्वा ने 38 रन पर 2 विकेट लिए।
 
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम शुरुआत से लड़खड़ा गई और उसने 38 रन तक जाते-जाते 4 विकेट गंवा दिए। श्रीलंका के 7 विकेट 69 रन तक गिर गए। यह तो भला हो पुछल्ले बल्लेबाजों का जिन्होंने संघर्ष क्षमता दिखाते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया। 8वें नंबर के बल्लेबाज दिलरुवान परेरा ने 44 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 29 रन और सुरंगा लकमल ने 25 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के सहारे 20 रन बनाए।
 
उपुल तरंगा ने 16 गेंदों में 27 रन, कुशल परेरा ने 11 रन और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 34 गेंदों में 16 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से मशरफे मुर्तजा ने 25 रन पर 2 विकेट, मुस्ताफिजुर रहमान ने 20 रन पर 2 विकेट और मेहदी हसन ने 21 रन पर 2 विकेट झटके। बांग्लादेश ने इस तरह रनों के लिहाज से अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की।
 
इस हार से श्रीलंका की मुसीबतें बढ़ गई हैं और अब उसे अफगानिस्तान के खिलाफ अपना मैच जीतना होगा तभी वह सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीद कर पाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमीम इकबाल ने किया कमाल, कलाई में फ्रेक्चर के बाद भी की बल्लेबाजी