Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

231 पर सिमटी बांग्लादेश की पारी, भारत को जीत के लिए मिला 145 रनों का लक्ष्य

हमें फॉलो करें 231 पर सिमटी बांग्लादेश की पारी, भारत को जीत के लिए मिला 145 रनों का लक्ष्य
, शनिवार, 24 दिसंबर 2022 (15:23 IST)
ढाका: सलामी बल्लेबाज ज़ाकिर हसन (51) और लिटन दास (73) के जुझारू अर्द्धशतकों की मदद से बंगलादेश ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा।ज़ाकिर ने 135 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाकर 51 रन बनाये, जबकि लिटन ने 98 गेंदों पर सात चौकों के साथ 73 रन का योगदान दिया।

भारत ने तीसरे दिन की अच्छी शुरुआत की और 70 रन पर बंगलादेश के चार विकेट गिरा दिये। ज़ाकिर अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद उमेश यादव (32/1) का शिकार हो गये, जबकि अक्षर पटेल (68/3) ने मेहदी हसन मिराज़ को शून्य रन पर पवेलियन भेज दिया।

बंगलादेश के छह विकेट 113 रन पर गिरने के बाद विकेटकीपर नूरुल हसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 31 रन बनाये। लिटन और नूरुल के बीच सातवें विकेट के लिये 46 रन की साझेदारी हुई, जबकि नूरुल का विकेट गिरने के बाद लिटन और तस्कीन अहमद ने भी आठवें विकेट के लिये 60 रन जोड़े। इन दोनों साझेदारियों की मदद से बंगलादेश ने 231 रन बनाकर भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा। तस्कीन 46 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे।भारत के लिये मोहम्मद सिराज ने और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिये, जबकि जयदेव उनाडकट को एक विकेट हासिल हुआ।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'पैसा ही पैसा होगा', IPL 2023 में अंग्रेजों की भरी झोली तो आए मजेदार मीम्स