Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेश ने पाकिस्तान दौरे से किया इंकार

हमें फॉलो करें बांग्लादेश ने पाकिस्तान दौरे से किया इंकार
, शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (19:22 IST)
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने जुलाई से पूर्व प्रस्तावित 2 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया है।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए प्रयास कर रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पड़ोसी बांग्लादेश को पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिय आमंत्रित किया था। करीब 3 सप्ताह पहले ही लाहौर में पीसीबी ने पाकिस्तान सुपरलीग का फाइनल आयोजित किया था। इस दौरान बीसीबी के प्रतिनिधि के तौर पर एकेएम अनिसूद दौला भी लाहौर में मौजूद थे।
 
लेकिन शुक्रवार को बीसीबी के मीडिया एवं संवाद समिति के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने साफ किया कि उन्हें जो रिपोर्ट्स प्राप्त हुई हैं, वे संतोषजनक नहीं हैं और इसलिए बांग्लादेश अपने प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे से हट रहा है, वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सुरक्षा सलाहकार सीन नोरिस अप्रैल में आईसीसी की बोर्ड बैठक में पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश कर सकते हैं। सीन पीएसएल फाइनल के लिए पाकिस्तान गए थे।
 
पाकिस्तान को जुलाई में बांग्लादेश दौरे पर जाना है और उससे पहले पीसीबी ने बांग्लादेशी टीम को पाकिस्तान दौरे पर बुलाया था। पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान ने हाल में संकेत भी दिए थे कि बांग्लादेश के पाकिस्तान में खेलने की संभावना काफी कम है, क्योंकि उन्हें सुरक्षा से अधिक राजनीतिक चिंताएं हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि वे आईसीसी की बोर्ड बैठक में भी बीसीबी अधिकारियों से बात कर समझौता करने का प्रयास करेंगे।
 
शहरयार ने साथ ही कहा कि बांग्लादेश ने पिछले 6 वर्षों से पाकिस्तान में सीरीज खेलने से इंकार किया है और इसके लिए उसे मुआवजे का भुगतान करना चाहिए, वहीं दोनों बोर्डों के बीच राजस्व भुगतान को लेकर भी विवाद चल रहा है। पिछले 2 वर्षों में वेस्टइंडीज, आयरलैंड और श्रीलंका के बाद बांग्लादेश चौथी टीम है जिसने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इंकार किया है। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपना दावा पेश करने उतरेंगे सुरेश रैना