शुरुआती महिला अंडर 19 T20 विश्वकप की शुरुआत एक उलटफेर से हुई है। इसे उलटफेर इस कारण कह सकते हैं क्योंकि लगातार टी-20 विश्वकप अपने नाम करने वाली सीनियर ऑस्ट्रेलियाई टीम की महिला अंडर 19 टीम पहले ही मैच में बांग्लादेश जैसी टीम से हार जाएगी यह किसी ने सोचा नहीं था।
यह बांग्लादेश के लिए एक एतिहासिक जीत है क्योंकि पहली बार बांग्लादेश ने किसी भी वर्ग (पुरुष. महिला) में किसी आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को हराया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर सिर्फ 17.5 ओवर में ही यह लक्ष्य पा लिया।ऑस्ट्रेलिया की क्लेरी मूर इस टूर्नामेंट में अर्धशतक जडने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनी। उन्होंने 51 गेंदो में 52 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश की कप्तान दिशा बिस्वास इस टूर्नामेंट में पहला विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनी। उन्होंने 25 रन देकर 2 विकेट लिए।