कराची। पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड ने दुनिया भर में फैली कोविड-19 महामारी के संक्रमण के खतरे के कारण कराची में आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले और टेस्ट मैच को सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया।
बांग्लादेश को 1 अप्रैल को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 5 से 9 अप्रैल तक दूसरा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैच खेलने के लिए 29 मार्च को कराची आना था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान में कहा, ‘दोनों बोर्ड आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए अब एक साथ मिलकर काम करेंगे और भविष्य की तारीख तय करेंगे।’
सीरीज का पहला टेस्ट मैच 7 से 10 फरवरी तक रावलपिंडी में खेला गया था जिसे पाकिस्तान ने पारी और 44 रन से जीता था। पीसीबी ने पाकिस्तान कप एकदिवसीय टूर्नामेंट को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है जिसे 24 मार्च से खेला जाना था।