Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

27 साल बाद बांग्लादेश फिर करना चाहता है चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी

हमें फॉलो करें 27 साल बाद बांग्लादेश फिर करना चाहता है चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी
, बुधवार, 16 जून 2021 (22:11 IST)
ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने मंगलवार को कहा कि वे 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने के इच्छुक हैं बशर्ते उनके पास आवश्यक आधारभूत ढांचा हो।
 
निदेशक मंडल की 10 वीं बैठक के दौरान यह फैसला किया गया कि वे आईसीसी पुरुष इवेंट्स (2024-2031) के लिए मेजबान चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे और इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए एक प्रबंधन टीम का भी गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष बीसीबी के सीईओ को बनाया गया है। बीसीबी के निदेशक मोहम्मद जलाल यूनुस और अहमद सज्जादुल आलम प्रक्रिया को देखेंगे।
 
हसन ने कहा,'कई मुद्दे हैं। हमें 10 पूर्णतया सुसज्जित स्टेडियम की जरूरत होगी। यह हर उस व्यक्ति के लिए समान होगा जो इवेंट की मेजबानी लेने में इच्छुक होगा। इसलिए यह हमारे लिए संभव नहीं है क्योंकि हमारे पास उतने स्टेडियम नहीं हैं। टी 20 विश्व कप की मेजबानी करना भी हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होगी लेकिन हम बैठेंगे और अपने पडोसी देशों के साथ चर्चा करेंगे कि क्या हम सह मेजबान बन सकते हैं।
 
उन्होंने साथ ही कहा,'हां 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी है जिसकी मेजबानी करना हमारे लिए संभव है। हमने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अकेले मेजबानी करने का फैसला किया है। '
 
नजमुल ने यह भी पुष्टि की कि उन्होंने बीसीबी की एजीएम सात जुलाई 2021 को ढाका में कराने का फैसला किया है क्योंकि 10 वीं बोर्ड बैठक के दौरान यह टॉप एजेंडा था। नजमुल का दूसरा कार्यकाल इस वर्ष सितम्बर में समाप्त होना है और संविधान के अनुसार बोर्ड अगले 45दिनों के अंदर चुनाव का इंतजाम कर ले ।
 
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की अनुबंध सूची लगभग तैयार कर ली गयी है लेकिन वह अभी इसका खुलासा नहीं कर सकते क्योंकि अंतिम समय में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं। बीसीबी ने राष्ट्रीय चयनकर्ता पैनल का कार्यकाल अगले टी 20 विश्व कप तक बढ़ा दिया है, हालांकि मौजूदा पैनल का कार्यकाल जून में समाप्त हो गया था।
 
गौरतलब है कि बांग्लादेश को सबसे पहले चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ था। साल 1998 में जब इस टूर्नामेंट का आगाज हुआ था तो बांग्लादेश ने इसकी मेजबानी की थी। तब बांग्लादेश विश्वक्रिकेट में शून्य था और अब कम से कम एशिया में श्रीलंका से आगे बढ़ चुका है। 
 
हालांकि इसके बाद कभी भी यह छोटा सा देश अकेले दम पर किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर पाया है। जब जब विश्वकप की मेजबानी उपमहाद्वीप के किसी देश खासकर भारत को मिली है तो बांग्लादेश ने सह मेजबानी जरूर की है। अब देखना होगा कि क्या 27 साल बाद बांग्लादेश एक बार फिर चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी कर सकता है या नहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना से रेस जीते फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह! आईसीयू से आए बाहर