Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिला क्रिकेटर मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bangladesh
चटगांव , रविवार, 22 अप्रैल 2018 (22:26 IST)
चटगांव। बांग्लादेश की शीर्ष महिला क्रिकेटरों में से एक को 14,000 मिथामफेटामाइन की गोलियों के साथ पकड़ा गया जिससे उन्हें आजीवन कारावास की सजा भुगतनी पड़ सकती है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। नजरीन खान मुक्ता ढाका प्रीमियर लीग में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलती हैं।

वह काक्स बाजार में मैच खेलकर लौट रही थी, तब पुलिस ने उन्हें रोक दिया और चटगांव में टीम की बस की तलाशी ली।   स्थानीय पुलिस प्रमुख प्रणब चौधरी ने एएफपी से कहा कि हमारी तलाशी में 14,000 याबा गोलियां (मिथामफेटामाइन की गोलियों का स्थानीय नाम) निकलीं जिन्हें पैकेट में रखा गया था। चौधरी ने कहा कि इस खिलाड़ी पर मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप तय किया जायेगा और इस अपराध में अधिकतम सजा आजीवन कारावास है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नडाल ने निशिकोरी को हराकर जीता 11वां मोंटे कार्लो खिताब