Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली के नीतीश ने आईपीएल में किया पदार्पण

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली के नीतीश ने आईपीएल में किया पदार्पण
बेंगलुरु , बुधवार, 11 मई 2016 (23:38 IST)
बेंगलुरु। राजधानी दिल्ली के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज नीतीश राणा ने गुरुवार को आईपीएल के नौवें सत्र में मुंबई इंडियंस की तरफ से इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में पदार्पण किया। 
 
मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकबले में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन करते हुुए हार्दिक पांड्या की जगह दिल्ली के बल्लेबाज नीतीश राणा को टीम में शामिल किया है। राणा ने पिछले प्रथम श्रेणी सत्र में सात मैचों में 50.63 के औसत तथा एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 557 रन बनाए थे। उनके नाम 12 एकदिवसीय मैचों में 257 रन दर्ज हैं।
       
नीतीश 15 ट्वेंटी मैचों में 440 रन बना चुके हैं। उन्होंने ट्वेंटी-20 मुश्ताक अली टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए 299 रन बनाए थे जिसमें 21 छक्के शामिल थे। उन्होंने आंध्र के खिलाफ 97 रन तथा झारखंड के खिलाफ नाबाद 60 रनों की शानदार पारियां खेली थीं। आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले नीतीश ऑफ स्पिनर भी हैं जिससे वे ऑलराउंडर की भूमिका भी निभा सकते हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के कई खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में विफल