Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बल्लेबाज शुभमन ने कहा, भारत की तरफ से खेलने को तैयार हूं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें बल्लेबाज शुभमन ने कहा, भारत की तरफ से खेलने को तैयार हूं...
, शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (09:26 IST)
नई दिल्ली। उदीयमान बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि वह अंडर-19 टीम के अपने कप्तान पृथ्वी शॉ के नक्शेकदम पर चलते हुए भारतीय टीम की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह अपने लिए मौके का पूरे धैर्य के साथ इंतजार कर रहे हैं।


भारतीय टीम में सभी प्रारूपों में जगह बनाना आसान नहीं है और इसलिए पंजाब के इस युवा बल्लेबाज को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। यह उन्नीस वर्षीय बल्लेबाज हालांकि इससे परेशान नहीं है और अधिक से अधिक रन बनाने में व्यस्त है। गिल से जब पूछा गया कि शॉ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर चुके हैं और उन्होंने अपने लिए क्या समयसीमा तय की है, उन्होंने कहा, मैं तैयार हूं।

उन्होंने कहा,  मुझे वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे अगली श्रृंखला में अवसर मिल सकता है। मैं रन बनाकर खुश हूं। अपेक्षाओं के बारे में गिल ने कहा, ये चीजें आपके दिमाग में तभी तक रहती हैं, जब तक कि आप क्रीज पर नहीं उतरते। जब आप मैदान पर जाते हो तो फिर केवल रन बनाने के बारे में सोचते हो। मैं यह नहीं सोचता कि अगर मैं आउट हो गया तो क्या होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साइना नेहवाल और पीवी सिंधू फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में