Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अकमल के फिटनेस टेस्ट विवाद की जांच करेगा पीसीबी

हमें फॉलो करें अकमल के फिटनेस टेस्ट विवाद की जांच करेगा पीसीबी
, बुधवार, 24 मई 2017 (22:26 IST)
कराची। चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले स्वदेश भेजे गए बल्लेबाज उमर अकमल के फिटनेस टेस्ट विवाद की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उचित जांच करेगा। टीम प्रबंधन ने मध्यक्रम के बल्लेबाज को वापस भेज दिया चूंकि वह बर्मिंघम में दो फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके। पाकिस्तानी टीम बर्मिंघम में अनुकूलन शिविर में चैम्पियंस ट्राफी की तैयारी कर रही है।
 
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उमर की जगह बल्लेबाज हारिस सोहेल को भेजा है। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने स्वीकार किया कि पूरे वाकए से बोर्ड को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है।
 
उन्होंने कहा कि हम पूरे मामले की जांच करेंगे। हम जानना चाहते हैं कि उमर को इंग्लैंड जाने के लिए फिट कैसे करार दिया गया था जहां वह दो फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए चिंता का सबब है। हम मामले की जांच करके जवाबदेही तय करेंगे। हमें देखना है कि क्या उमर अनफिट होने के बावजूद इंग्लैंड गया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चैम्पियंस ट्रॉफी हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध : स्मिथ