Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जहीर अब्बास की भविष्यवाणी, विराट कोहली तोड़ देंगे तेंदुलकर के सारे रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें जहीर अब्बास की भविष्यवाणी, विराट कोहली तोड़ देंगे तेंदुलकर के सारे रिकॉर्ड
, मंगलवार, 22 जनवरी 2019 (14:52 IST)
कराची। पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताते हुए कहा है कि वे सचिन तेंदुलकर के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे। कोहली के फिलहाल 39 वनडे शतक है और वे तेंदुलकर के 49 शतकों से 10 शतक दूर हैं।


'जीस्पोटर्स' कार्यक्रम में जहीर ने कहा कि एक बल्लेबाज का आकलन करते समय उनका दौर, हालात और विरोधी टीमों को नहीं भूलना चाहिए। अब्बास ने कहा इस समय विराट सर्वश्रेष्ठ हैं। वे सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे। सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के पास कई उम्दा बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा के स्ट्रोक्स देखने में मजा आता है। भारतीय बल्लेबाजों के पास हर तरह के स्ट्रोक्स हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज अजहर अली और असद शफीक अभी उस स्तर तक नहीं पहुंच सके हैं। उन्होंने कहा, वे हमारे खिलाड़ी हैं और मैं उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहता हूं लेकिन अभी वे उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं कि उन पर गर्व किया जा सके।

अब्बास ने कहा, भारत इस समय शीर्ष टीम है। आईपीएल के बाद उनका स्तर काफी बेहतर हुआ है क्योंकि वे अपने खिलाड़ियों को कहीं और जाकर खेलने की इजाजत नहीं देते। भारतीय खिलाड़ियों को जबर्दस्त आर्थिक सुरक्षा मिली हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया का विजय रथ न्यूजीलैंड में दौड़ने को तैयार