Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BCB ने महिला खिला‍ड़ियों को एकमुश्त भुगतान किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें BCB ने महिला खिला‍ड़ियों को एकमुश्त भुगतान किया
, मंगलवार, 31 मार्च 2020 (16:23 IST)
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कोविड-19 महामारी के चलते सभी टूर्नामेंट के बंद होने से होने वाली परेशानियों से उबरने के लिए अपनी महिला खिलाड़ियों को एकमुश्त 20,000 टका का भत्ता देने का फैसला किया। 
 
बोर्ड अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि खिलाड़ियों को मौजूदा परिस्थितियों में मदद दी जानी चाहिए। 
 
2018-19 महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग में भाग लेने वाली और बोर्ड के 2019-20 में लगे चयन शिविर में शामिल होने वाली खिलाड़ियों को इससे फायदा मिलेगा। 
 
यह राशि 17,000 रुपए से कुछ ज्यादा है। हसन ने कहा, ‘पुरुष खिलाड़ियों की तरह ज्यादातर महिला क्रिकेटर भी घरेलू प्रतियोगिताओं की कमाई पर निर्भर रहती हैं। इसके अलावा हमने महिला खिलाड़ियों के लिए कुछ ट्रेनिंग शिविर लगाए थे लेकिन कोविड-19 के कारण उन्हें भी रोकना पड़ा।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना वायरस से लंकाशर क्लब चेयरमैन डेविड हॉजकिस की मौत