Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बीसीबी अध्यक्ष का खुलासा, कुछ लोग कर रहे बांग्लादेश के भारत दौरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश

हमें फॉलो करें बीसीबी अध्यक्ष का खुलासा, कुछ लोग कर रहे बांग्लादेश के भारत दौरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश
, सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (14:27 IST)
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश के आगामी भारत दौरे को नुकसान पहुंचाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और देश के शीर्ष क्रिकेटरों की 11 मांगों को लेकर की गई हड़ताल इसका हिस्सा है।

3 टी20 और 2 टेस्ट के बांग्लादेश के 4 हफ्ते के भारत दौरे से पहले बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी स्तर पर बेहतर वेतन को लेकर हड़ताल की थी, लेकिन बीसीबी के मांग मानने पर सहमत होने के बाद इसे वापस ले लिया था।

हसन ने शीर्ष बंगाली दैनिक 'प्रोथोम आलो' को दिए साक्षात्कार में कहा, आप लोगों (मीडिया) ने भारत दौरे को लेकर अब तक कुछ नहीं देखा है। इंतजार कीजिए और देखिए। अगर मैं कह रहा हूं कि मेरे पास सूचना है कि यह भारतीय दौरे को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र है तो आपको मुझ पर विश्वास करना चाहिए।

वे ऐसा क्यों सोचते हैं, जब इस बारे में विस्तार से बताने को कहा गया तो हसन ने संदेह जताया कि जिस तरह सीनियर सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल अपनी पत्नी के प्रसव का हवाला देकर दौरे से हट गए जबकि शुरुआत में वे सिर्फ अंतिम टेस्ट से बाहर रहने पर सहमत हुए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Military World Games में चीनी टीम कर रही थी चीटिंग, प्रतियोगिता से बाहर