Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेश में ही होगा महिला टी20 विश्व कप? BCB ने सेना को भेजा पत्र

हमें फॉलो करें बांग्लादेश में ही होगा महिला टी20 विश्व कप? BCB ने सेना को भेजा पत्र

WD Sports Desk

, शनिवार, 10 अगस्त 2024 (17:05 IST)
Women's T20 World Cup in Bangladesh : पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को हटाए जाने के बाद बांग्लादेश में बनी राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने देश के सेवा प्रमुख से तीन से 20 अक्टूबर के बीच होने वाले महिला टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए सुरक्षा का आश्वासन मांगा है।
 
महिला टी20 विश्व कप बांग्लादेश के दो शहरों सिलहट और मीरपुर में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के अभ्यास मैच 27 सितंबर से शुरू हो जाएंगे।
 
क्रिकबज के अनुसार, बीसीबी ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वेकर उज़ ज़मान (Waker Uz Zaman ) को पत्र लिखकर टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सुरक्षा आश्वासन मांगा है।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) भी बांग्लादेश की स्थिति पर नजर रखे हुए है जहां सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों में सैकड़ो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और शेख हसीना को अपना पद छोड़ना पड़ा।

 ALSO READ: 10 दिनों में उतरा पेरिस ओलंपिक के मेडल का रंग, क्वालिटी पर उठे सवाल
आईसीसी समान समय क्षेत्र में इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है तथा ऐसे में उसके पास भारत, संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका विकल्प होंगे।
 
बीसीबी अंपायरिंग कमेटी के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद मिठू ने कहा,‘‘हम टूर्नामेंट की मेजबानी करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की सुरक्षा को लेकर आश्वासन मांगने के संबंध में गुरुवार को सेना प्रमुख को एक पत्र भेजा है क्योंकि हमारे पास अब केवल दो महीने का समय बचा है।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Paris Olympics : खेल पंचाट विनेश की अपील पर फैसला आज शाम सुनाएगा