Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए सरगर्मियां तेज

Advertiesment
हमें फॉलो करें BCCI
नई दिल्ली/ नागपुर , गुरुवार, 24 सितम्बर 2015 (18:02 IST)
नई दिल्ली/ नागपुर। जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद की जंग ने नया मोड़ ले लिया, जब एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन और शरद पवार ने नागपुर में मुलाकात करके सभी को चौंका दिया।


आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष श्रीनिवासन की लंबे समय से पवार से ठनी हुई थी। वे बुधवार देर रात पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के घर पवार से मिले।

पवार इस समय सूखा प्रभावित विदर्भ क्षेत्र के दौरे पर हैं। दोनों के बीच की बैठक का ब्योरा नहीं मिल सका है लेकिन समझा जाता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद के मसले पर बात हुई। श्रीनिवासन विशेष विमान से नागपुर पहुंचे। वे गुरुवार शाम बेंगलुरु में बोर्ड में अपने विश्वस्तों से मुलाकात करेंगे।

समझा जाता है कि 8 से 9 इकाइयां श्रीनिवासन से मिलेंगी ताकि आमसभा की विशेष बैठक से पहले कार्रवाई की दिशा तय कर सकें। ऐसी संभावना है कि पूर्वी क्षेत्र से प्रबल दावेदार के रूप में उभरे अमिताभ चौधरी भी बैठक में होंगे। इसके अलावा दक्षिण की अधिकांश इकाइयां और पूर्व की कुछ इकाइयां मौजूद होंगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi