Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BCCI ने भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पांच करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की

Advertiesment
हमें फॉलो करें gongadi trisha all rounder performance

WD Sports Desk

, सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (11:48 IST)
Women’s U19 T20 World Cup 2025 IND vs SA Final : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रविवार को कुआलालंपुर में अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम और उसके सहयोगी स्टाफ के लिए पांच करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की। बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों की सराहना की।
 
भारत ने एकतरफा फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार पुरस्कार जीता। इससे पहले उसने पहले चरण में भी टूर्नामेंट जीता था।
 
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘मलेशिया में आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारत की अंडर-19 महिला टीम को हार्दिक बधाई देता है। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘इस उल्लेखनीय उपलब्धि का सम्मान करने के लिए बीसीसीआई ने मुख्य कोच नूशिन अल खादीर के नेतृत्व में विजयी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पांच करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। ’’
 
कप्तान निकी प्रसाद के नेतृत्व में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही और उन्होंने खिताब जीतने के लिए असाधारण कौशल, संयम और दबदबे का प्रदर्शन किया।
 
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, ‘‘अंडर-19 महिला विश्व कप को बरकरार रखने के लिए हमारी लड़कियों को बधाई। यह एक अनुकरणीय अभियान रहा है जिसमें वे पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहीं। हमने कल रात नमन अवार्ड्स में उनके प्रदर्शन के बारे में बात की और आज उन्होंने हम सभी को गौरवान्वित किया है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह ट्रॉफी भारत में महिला क्रिकेट के विकास को दर्शाती है और मैं इस टूर्नामेंट में प्रत्येक सदस्य को चमकते हुए देखकर बेहद खुश हूं। मैं एक बार फिर पूरी टीम, कोच और सहयोगी स्टाफ को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं। ’’
 
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘‘मैं आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में अपने शानदार खिताब की रक्षा के लिए भारत की अंडर-19 महिला टीम को शुभकामनाएं देता हूं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करना और लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतना वैश्विक मंच पर उनके समर्पण, लचीलेपन और प्रभुत्व को दर्शाता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरी टीम ने सहयोगी स्टाफ के साथ खेल के सभी पहलुओं में जबरदस्त कौशल, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प दिखाया। विश्व कप की यह जीत भारत की जमीनी स्तर की क्रिकेट की ताकत और हमारी महिला क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाती है।’’
 
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘‘हमारी युवा और प्रतिभाशाली टीम की इस अविश्वसनीय उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है। मलेशिया में आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने के लिए भारत की अंडर-19 महिला टीम को मेरी हार्दिक बधाई।’’
 
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया ने कहा, ‘‘विश्व कप खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करना सराहनीय उपलब्धि है और इस युवा टीम ने दबाव में अपार परिपक्वता, कौशल और संयम दिखाया है। उनकी यात्रा प्रेरणादायक रही है और उन्होंने एक बार फिर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। ’’ (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs ENG T20 : अभिषेक का रिकॉर्ड शतक, भारत ने 4-1 से जीती श्रृंखला, इंग्लैंड को 150 रनों से हराया