BCCI के 22 अक्टूबर को होने वाले चुनाव अब 23 अक्टूबर को होंगे
, मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (23:04 IST)
नई दिल्ली। हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के 22 अक्टूबर को होने वाले चुनावों को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है और अब ये चुनाव 23 अक्टूबर को होंगे।
ALSO READ: खटाई में पड़ी भारत-पाकिस्तान वन-डे सीरीज, BCCI को सरकार के जवाब का इंतजार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सीओए ने साथ ही सदस्य राज्य क्रिकेट संघों के चुनाव पूरे करने की तारिख भी 4 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।
ALSO READ: दिनेश कार्तिक ने ड्रेसिंग रूम में घुसने को लेकर BCCI से बिना शर्त मांगी माफी
महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले चुनावों को देखते हुए बीसीसीआई के चुनावों की तारिख 22 अक्टूबर से बढाकर 23 अक्टूबर कर दी गई है ताकि इन दो इकाइयों के वोट देने वाले सदस्यों को कोई असुविधा नहीं हो।
ALSO READ: बिना परमिशन ड्रेसिंग रूम में घुसे दिनेश कार्तिक, BCCI ने जारी किया नोटिस
बीसीसीआई के चुनावों के साथ सीओए का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। सीओए जनवरी 2017 से बीसीसीआई का संचालन कर रहे हैं और उन्हें न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आरएम लोढा द्वारा सुझाए प्रशासनिक सुधारों को लागू करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
अगला लेख