Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चेन्नई टेस्ट पर अभी कोई फैसला नहीं : बीसीसीआई

Advertiesment
हमें फॉलो करें चेन्नई टेस्ट पर अभी कोई फैसला नहीं : बीसीसीआई
, मंगलवार, 6 दिसंबर 2016 (19:08 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उनके निधन के बाद की परिस्थितियों में भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए अभी कोई फैसला नहीं किया है। 
                  
बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने मंगलवार को कहा कि बोर्ड ने जयललिता के निधन पर शोक जताया है। शिर्के ने साथ ही कहा कि 16 दिसंबर से भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने अभी कोई फैसला नहीं किया है, हालांकि तमिलनाडु क्रिकेट संघ के सचिव काशी विश्वनाथन ने बोर्ड को पत्र लिखकर कहा है कि चेन्नई इस मैच की मेजबानी के लिए तैयार है।
                  
शिर्के ने कहा, बीसीसीआई तमिलनाडु क्रिकेट संघ और स्थानीय अधिकारियों के लगातार संपर्क में है और स्थिति पर निगरानी रख रहा है। बीसीसीआई मामले की संवेदनशीलता को समझता है और परिस्थिति के अनुसार ही कोई फैसला लेगा।
     
बोर्ड सचिव ने कहा, बीसीसीआई के पास कई वैकल्पिक स्थल हैं। हमारे पास कई नए स्थल भी हैं इसलिए मेजबानी के लिए स्थलों की कोई कमी नहीं है, लेकिन इसे किसी फैसले के रूप में न देखा जाए। कोई भी फैसला हालात और लोगों की भावनाओं को देखकर ही लिया जाएगा।
 
शिर्के ने बताया कि सात दिसंबर से डिंडीगुल में ओडिशा और झारखंड के बीच होने वाले राउंड नौ के रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच का कार्यक्रम बदला गया है। इस मैच के स्थल और तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।
            
इस बीच तमिलनाडु क्रिकेट संघ के सचिव काशी विश्वनाथन ने कहा, हमने आज सुबह बोर्ड को पत्र लिखा कि हम ओडिशा और झारखंड के बीच रणजी मैच तथा अंडर 19 मैच आयोजित नहीं करा पाएंगे क्योंकि राज्य में सात दिन का राजकीय शोक घोषित हो रखा है तथा स्कूल और कॉलेज तीन दिन के लिए बंद हैं, लेकिन 12 दिसंबर के बाद राजकीय शोक की अवधि समाप्त हो जाएगी और हम टेस्ट मैच का आयोजन कर सकेंगे।
           
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम ने तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की मेजबानी की थी और गत वर्ष दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच आयोजित किया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली का यह ट्वीट बना साल का गोल्ड ट्वीट