Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कई बड़े खिलाड़ी IPL 2022 के शुरुआत में नहीं जुड़ेंगे, यह सीरीज आई आड़े

हमें फॉलो करें कई बड़े खिलाड़ी IPL 2022 के शुरुआत में नहीं जुड़ेंगे, यह सीरीज आई आड़े
, शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (13:36 IST)
मुंबई: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के कई प्रमुख खिलाड़ी संभावित रूप से आईपीएल 2022 का शुरुआती हिस्सा चूक सकते हैं। इसकी अवधि 10 दिनों से लेकर दो हफ़्तों के बीच हो सकती है। जहां पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ 5 अप्रैल तक पाकिस्तान के दौरे पर होंगे वहीं कैगिसो रबादा , एनरिक नोर्त्जे और मार्को यानसन की दक्षिण अफ़्रीकी तिकड़ी बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 11 अप्रैल को समाप्त होने वाली सीरीज़ में व्यस्त होगी।

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान

ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ 25 मार्च को ख़त्म होगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को रावलपिंडी में तीन वनडे और एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेलना है। बुधवार को टीमों को भेजे गए ईमेल में आईपीएल ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान दौरे पर तीनों फ़ॉर्मैट की टीमों में शामिल खिलाड़ियों को 6 अप्रैल के बाद ही यात्रा करने की अनुमति दी है। साथ ही बोर्ड ने आईपीएल को सूचित किया है कि 31 मार्च से शेफ़ील्ड शील्ड का फ़ाइनल खेलने वाली टीमों के सभी खिलाड़ी 5 अप्रैल के बाद ही इस प्रतियोगिता के लिए उड़ान भर पाएंगे।
webdunia

 दक्षिण अफ़्रीका बनाम बांग्लादेश

जहां तक सवाल दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों का है, क्रिकेट साउथ अफ़्रीका ने आईपीएल को बताया है कि टूर्नामेंट के दौरान उनके खिलाड़ी बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ में व्यस्त होंगे। 18 और 23 मार्च के बीच तीन वनडे मैचों के साथ इस दौरे की शुरुआत होगी जिसके बाद 30 मार्च से 11 अप्रैल के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। अभी बोर्ड ने इस दौरे के लिए टीमों की घोषणा नहीं की है।

कई प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपलब्धता उन 10 टीमों को प्रभावित करेगी जो इस सप्ताह के अंत में बेंगलुरु में आईपीएल की बड़ी नीलामी की तैयारी में व्यस्त हैं। वॉर्नर और रबाडा नीलामी के शुरुआत में आने वाली मार्की खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज़ ने भी स्पष्ट रूप से कह दिया है कि उनके खिलाड़ी 28 मार्च तक उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में जॉनी बेयरस्टो और जेसन होल्डर समेत कई बड़े नाम जिनपर आईपीएल टीमें नज़रें जमाए बैठी हैं, प्रतियोगिता के पहले हफ़्ते से बाहर हो सकते हैं। साथ ही ईसीबी ने कहा है कि उनके खिलाड़ियों को 29 मई के बाद न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लेने के लिए घर लौटना पड़ेगा।

वेस्टइंडीज़ को नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ भी सीमित ओवरों के मैचों की एक सीरीज़ खेलनी है। हालांकि बोर्ड ने यह साफ़ नहीं किया है कि क्या वह अपने खिलाड़ियों को आईपीएल से वापस बुलाएगा।
webdunia

आईपीएल ने यह भी बताया है कि बंगलादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 8 से 23 मई के बीच अनुपलब्ध रहेंगे। शाकिब अल हसन ने हालांकि आईपीएल की शुरुआत से ही खुद को उपलब्ध कराने के लिए टेस्ट सीरीज से नाम वापस ले लिया है। इस दौरान बंगलादेश को श्रीलंका के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके अलावा टीम मार्च-अप्रैल में दक्षिण अफ़्रीका का दौरा भी करेगी। ऐसे में टीमें उन्हें ख़रीदने से पहले सोच-विचार ज़रूर करेंगी। मुस्तफ़िज़ुर रहमान की उपलब्धता इस बात पर निर्भर करती है कि उन्हें बंगलादेश की वनडे और टी20 टीमों में चुना जाता है या नहीं।

इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों से चूकेंगे : बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2022 सीजन में खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर स्पष्टीकरण दिया है।

बीसीसीआई ने गुरुवार को सभी आईपीएल टीमों से कहा है कि इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी, जो 12 मार्च से शुरू होने वाली और 28 मार्च को समाप्त होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल होंगे, कुछ शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे, क्योंकि आईपीएल के 27 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा विदेशों से आने वाले खिलाड़ियों को क्वारंटीन से गुजरना होगा।


वहीं दक्षिण अफ्रीका और बंगलादेश के बीच 18 मार्च से 11 अप्रैल के बीच दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। परिणामस्वरूप इन देशों के कुछ खिलाड़ी भी आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रहे सकते हैं, अगर टीमें उनका चयन करती हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीसरा वनडे: भारत ने जीता टॉस, किया बल्लेबाजी का फैसला (वीडियो)