Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिकेट चयनकर्ता होंगे मालामाल, मिलेंगे 15-15 लाख रुपए

हमें फॉलो करें क्रिकेट चयनकर्ता होंगे मालामाल, मिलेंगे 15-15 लाख रुपए
, गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (18:20 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुष और महिला टीमों के शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को मालामाल करने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने इन चयनकर्ताओं को 15-15  लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
                          
यह फैसला प्रशासकों की समिति (सीओए) और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की बुधवार को हुई बैठक में लिया गया। सीओए की सदस्य डायना ईडुलजी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, पुरुष और महिला टीमों के चयनकर्ताओं को टीमों के शानदार प्रदर्शन के 15-15  लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।  
                       
पुरुष टीम ने पिछले दो वर्षों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और वह लगातार आठ टेस्ट सीरीज जीतने के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंची है जबकि महिला टीम विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची। सीओए सदस्य डायना इडुलजी ने पत्रकारों से कहा चयनकर्ताओं को अच्छी टीम चुनने के लिये यह बोनस दिया जा रहा है।
         
पुरुष टीम चयन समिति की अध्यक्षता एमएसके प्रसाद करते हैं, जिसमें सरनदीप सिंह और देवांग गांधी करते हैं और गत वर्ष सितंबर में नियुक्ति के बाद से उन्होंने खिलाड़ियों का चयन किया है। 
 
पिछले 12 महीने में भारत ने वेस्टइंडीज और घर में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश तथा ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीती है और मौजूदा श्रीलंका दौरे पर भी वह 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर चुका है। 
 
भारत ने इस दौरान सीमित ओवर प्रारूप में भी कमाल का प्रदर्शन किया है और न्यूजीलैंड तथा इंग्लैंड से सीरीज जीतने के अलावा जून में इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में पुरुष टीम उपविजेता रही थी।
        
हेमलता काला की अध्यक्षता वाली महिला टीम चयन समिति में लोपामुद्रा बनर्जी और शशि गुप्ता शामिल हैं और पिछले एक वर्ष में महिला क्रिकेट टीम ने भी कमाल की सफलता हासिल की है। मिताली राज की कप्तानी वाली टीम एशिया कप और चर्तुकोणीय सीरीज में भी विजेता रही और जून में महिला विश्वकप में उपविजेता रही थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेडरर, नडाल मांट्रियल मास्टर्स के दूसरे दौर में