Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीसीसीआई बुलाएगा आमसभा की विशेष बैठक

हमें फॉलो करें बीसीसीआई बुलाएगा आमसभा की विशेष बैठक
नई दिल्ली , मंगलवार, 26 जुलाई 2016 (22:40 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने पांच अगस्त को मुंबई में अपनी मान्यता प्राप्त इकाइयों के लिए आमसभा की विशेष बैठक बुलाने का फैसला किया है जिससे कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने पर चर्चा की जा सके। राज्य इकाइयों के सदस्यों को इसकी जानकारी दी गई।
राज्य इकाई के एक सदस्य ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, हां, हमें बीसीसीआई से ईमेल मिला है कि पांच अगस्त को मुंबई में क्रिकेटर सेंटर में एसजीएम होगी। इसका एजेंडा उच्चतम न्यायालय के निर्देशों को लागू करने पर चर्चा करना होगा। 
 
नई दिल्ली में नौ अगस्त को अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के की लोढा समिति से बैठक से एसजीएफ बुलाने का मतलब मौजूदा स्थिति का जायजा लेना और सिफारिशों को लागू करने को लेकर सदस्यों की मुश्किलें जानना हैं जिससे कि इसे समिति के समक्ष रखा जा सके।
 
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, मुझे लगता है कि नौ अगस्त को दिल्ली में लोढा समिति के साथ बैठक से पहले वरिष्ठ पदाधिकारी राज्य इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारियों का नजरिया जानना चाहते हैं। विवाद का एक मुख्य मुद्दा पदाधिकारियों का कुल नौ साल का कार्यकाल है। उम्मीद है कि एसजीएम के दौरान बीसीसीआई के वकीलों की टीम भी मौजूद रहेगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका 117 रन पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया भी लड़खड़ाया