Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज होने की संभावना प्रबल

हमें फॉलो करें भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज होने की संभावना प्रबल
नई दिल्ली , शनिवार, 30 जुलाई 2016 (17:47 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने अगले महीने फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में दोनों देशों के बीच टी-20 मैचों की सीरीज कराए जाने की उम्मीद जताते हुए कहा कि उन्हें समय से वीजा मुद्दा हल हो जाने का भरोसा है।
             
सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के बीच गुरुवार को हुई बैठक में संबद्ध अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि 27, 28 अगस्त को होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज से पहले खिलाड़ियों का वीजा मुद्दा निपटा लिया जाएगा। बैठक में इस बात की भी संभावना व्यक्त की गई कि अगले साल दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज भी कराई जा सकती है।
             
सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई ने टी-20 सीरीज के लिए अपने खिलाड़ियों के नाम, फोटो तथा अन्य जरूरी कागज जमैका स्थित अमेरिकी दूतावास को भेज दिए हैं, जहां मौजूदा टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट शनिवार से शुरू हो रहा है। वीजा के अलावा डब्ल्यूआईसीबी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) से अमेरिका में मैच कराए जाने के संबंध में आधिकारिक रूप से स्वीकृति भी लेनी होगी। 
           
उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2012 में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अमेरिका में अमेरिकी क्रिकेट संघ की अनुमति से दो ट्वंटी 20 मैच खेले थे लेकिन आईसीसी ने जून 2015 में यूएसएएसीए को निलंबित कर दिया था। 
 
यदि अगस्त में सीरीज को अनुमति मिल जाती है तो वर्ष 2012 के बाद यह अमेरिका में पहली पूर्ण सीरीज होगी। अमेरिका में लॉडरहिल अकेला आईसीसी मान्यता प्राप्त वनडे स्टेडियम है। ऐसे में यदि दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज पर सहमति बनती है तो इस स्टेडियम में मैच कराए जा सकते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉकी में पुरुष आयरलैंड, महिलाएं जापान के खिलाफ करेंगी शुरुआत