वेबस्टर ने वॉशिंगटन सुंदर को चौका लगाकर आस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचाया और उन्होंने कहा कि इस पल को वह कभी नहीं भूलेंगे।31 वर्ष के इस खिलाड़ी ने कहा , उस समय हमें चार रन ही चाहिये थे और मैने जब वह कट खेलकर चौका लगाया तो मुझे लगा कि आपको अपने देश के लिये चौका लगाकर विजयी रन बनाने के कितने मौके मिलते हैं।50 on debut! What a moment for Beau Webster. #AUSvIND | #MilestoneMoment | @nrmainsurance pic.twitter.com/iehudbVjTd
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2025
उन्होंने कहा , यह अजीब पल था। मैं ऐन मौके पर अभ्यास के लिये आया और मुझे लगा नहीं था कि टीम में बदलाव होगा । मैं मैदान पर गया और मैने मिचेल से पूछा कि वह क्या कर रहा है तो उसने कहा कि इंतजार कर रहा हूं कि मैं टीम में हूं या नहीं । इसके बाद अगले एक घंटे में जब मैं चेंज रूम में गया तो उसने कहा कि तुम खेल रहे हो। (भाषा)Beau Webster finishes it off and Australia claims the Border-Gavaskar Trophy! #AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/fl5tmIMPPd
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2025