Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई रेड जोन में होने के कारण रोहित और रहाणे को क्रिकेट अभ्यास के लिए इंतजार करना होगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुंबई रेड जोन में होने के कारण रोहित और रहाणे को क्रिकेट अभ्यास के लिए इंतजार करना होगा
, बुधवार, 20 मई 2020 (15:16 IST)
मुंबई। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे शीर्ष क्रिकेटरों को शहर में व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू करने के लिए और अधिक इंतजार करना होगा क्योंकि यह क्षेत्र कोविड-19 ‘रेड जोन’ में हैं जहां फिलहाल खेल सुविधाओं को खोलने की स्वीकृति नहीं है। 
 
महाराष्ट्र सरकार ने ‘ग्रीन और आरेंज जोन’ में व्यक्तिगत ट्रेनिंग के लिए दर्शकों के बिना स्टेडियम खोलने की इजाजत दे दी है। गृह मंत्रलाय ने 31 मई तक चलने वाले लॉकडाउन के चौथे चरण के नियमों में छूट दी थी जिसके बाद राज्य सरकार ने यह फैसला किया। मुंबई के अलावा ठाणे, नई मुंबई, मीरा भयंदर, वसई विरार और कल्याण डोम्बिवली जैसे इसके आसपास के इलाकों को ‘रेड जोन’ घोषित किया गया है। 
 
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अधिकारी ने बुधवार को कहा, ‘हम स्टेडियमों और खेल सुविधाओं को खोलने से संबंधित राज्य सरकार के नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे।’ एमसीए के पास तीन सुविधाए हैं वानखेड़े स्टेडियम, बांद्रा कुर्ला परिसर और सचिन तेंदुलकर जिमखाना लेकिन सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार ये सब बंद रहेंगे। 
 
ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी क्रिकेट अभ्यास शुरू नहीं हो सकता जो मरीन ड्राइव पर स्थित है। क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गतिविधियां दोबारा शुरू करने के लिए उन्हें सरकार के आदेशों का इंतजार है। 
 
अधिकारी ने कहा, ‘तब तक कोई गतिविधि शुरू नहीं होगी।’ मुंबई कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित शहरों में शामिल है। मंगलवार को कोविड-19 के 1411 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामलों की संख्या 22563 हो गई। शहर में इस वायरस के कारण 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुरक्षा नियमों को लेकर जटिलताओं के कारण इंग्लैंड के गेंदबाजों की ट्रेनिंग पर वापसी टली