बर्मिंघम। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ बाकी टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे। स्टोक्स की पिंडली चोटिल है और उन्हें एजबेस्टन में बुधवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट की टीम में नहीं रखा गया है।
अधिकारियों ने इसके साथ ही पुष्टि की कि वह ओवल में अगले सप्ताह होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड के प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि स्टोक्स वापसी की कोशिशों में लगा है और पाकिस्तान के खिलाफ 24 अगस्त से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उनके नाम पर विचार किया जा सकता है। (वार्ता)