Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्टोक्स के बिना इंग्लैंड नहीं जीत पाएगा एशेज : चैपल

हमें फॉलो करें स्टोक्स के बिना इंग्लैंड नहीं जीत पाएगा एशेज : चैपल
, शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (19:04 IST)
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि यदि इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को एशेज सीरीज में नहीं उतारेगा तो उनके जीतने की संभावना नहीं होगी।
 
स्टोक्स को ब्रिस्टल नाइटक्लब में झगड़ा करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है और उनके एशेज सीरीज में हिस्सा लेने पर भी संशय है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उपकप्तान स्टोक्स को नवंबर में शुरू होने वाली एशेज सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है लेकिन विवाद के बाद जांच होने तक उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
 
चैपल ने कहा कि मुझे लगता है कि कई कारणों से इंग्लैंड स्टोक्स के बिना नहीं जीत सकती है। वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन साथ ही वे एक मैच विजेता खिलाड़ी भी हैं और उनके जैसे खिलाड़ी ही टीम को खींच सकते हैं।
 
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा कि वे उन खिलाड़ियों में हैं, जो बड़ी विपक्षी टीमों के खिलाफ खेल सकते हैं और उनसे ज्यादा मजबूत हैं जिनमें आत्मविश्वास की कमी है। मेरा तो मानना है कि बिना स्टोक्स के इंग्लैंड के जीतने की कोई उम्मीद ही नहीं है।
 
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्टोक्स जैसे स्टार ऑलराउंडर का बाहर जाना जहां फायदेमंद हो सकता है वहीं पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर का मानना है कि स्टोक्स जैसे आक्रामक खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मजा कम हो जाएगा। 
 
बॉर्डर ने कहा कि स्टोक्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें देखकर मजा आता है। वे आक्रामक हैं और मजेदार क्रिकेट खेलते हैं। वे नहीं आएंगे तो मैच का रोमांच कम हो जाएगा। स्टोक्स ने इंग्लैंड की ओर से वर्ष 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पदार्पण किया था। उन्होंने 39 टेस्टों में 2,429 रन बनाए हैं और 95 विकेट झटके हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैनचेस्टर के स्ट्राइकर सर्जियो कार दुर्घटना का शिकार