Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेन स्टोक्स देंगे विवाद पर स्पष्टीकरण

हमें फॉलो करें बेन स्टोक्स देंगे विवाद पर स्पष्टीकरण
, शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (20:00 IST)
लंदन। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स नाइट क्लब में हुई हिंसा विवाद में टीम से बाहर किए जाने और चौतरफा दबाव के बाद अब इस मामले पर अपना पूरा स्पष्टीकरण देंगे। ब्रिस्टल में 25 सितंबर को एक नाइट क्लब के बाहर स्टोक्स का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया था, जिसमें उन्होंने हाथापाई भी की थी।
        
स्टोक्स के एजेंट ने दावा किया है कि स्टोक्स गत माह नाइट क्लब के बाहर हुई इस घटना में अपनी सफाई पेश करेंगे। स्टोक्स को गत सप्ताह इंग्लैंड की एशेज सीरीज़ से भी बाहर कर दिया गया था जबकि कई प्रायोजकों ने भी उनसे अपना करार समाप्त कर दिया है जिससे वे काफी परेशानियों में घिर गए हैं।
       
उल्लेखनीय है कि ब्रिस्टल में 25 सितंबर को एक नाइट क्लब के बाहर स्टोक्स का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया था, जिसमें उन्होंने हाथापाई भी की थी। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इससे इंग्लिश क्रिकेटर को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और टीम से बाहर किए जाने के साथ गुरुवार को ही न्यू बैलेंस नामक उनकी प्रायोजन कंपनी ने भी उनसे राहें जुदा करने की घोषणा कर दी जिससे स्टोक्स को प्रति वर्ष करीब दो लाख डॉलर का नुकसान होगा।
       
स्टोक्स के एजेंट और पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज़ नील फेयरब्रदर ने दावा किया है कि क्रिकेटर को उनकी मैनेजमेंट कंपनी आईएसएम का पूरा समर्थन हासिल है और स्टोक्स समरसेट पुलिस की जांच पूरी होने के बाद सही समय आने पर इस मामले में विस्तृत जानकारी को सार्वजनिक करेंगे।
               
फेयरब्रदर ने कहा, बेन ने मुझे ब्रिस्टल घटना की पूरी जानकारी दी है और उन्हें हमारा पूरा समर्थन हासिल है। बेन ने पुलिस के साथ जांच में अपना पूरा समर्थन दिया है और खुद ही मामले की पूरी जानकारी भी दी है। वे आगे भी पुलिस की मदद करते रहेंगे। बेन सही समय आने पर अपना पूरा स्पष्टीकरण और सबूत सार्वजनिक करेंगे।
                
उन्होंने कहा, इस मामले में अभी जांच जारी है, ऐसे में कानूनी सलाह से हम फिलहाल कुछ नहीं कह सकते हैं। बेन फिलहाल कानूनी प्रक्रिया में बाधा नहीं डालना चाहते हैं। वे साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, टीम साथियों पर इस पड़ने वाले असर को लेकर भी काफी चिंतित हैं। ऐसे में हम फिलहाल मामले में कोई बयानबाजी नहीं कर रहे हैं। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैदान गीला होने के कारण तीसरा टी20 मैच शुरू नहीं हुआ