Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोहली की तरह शानदार कप्तान साबित होंगे बेन स्टोक्स : नासिर हुसैन

हमें फॉलो करें कोहली की तरह शानदार कप्तान साबित होंगे बेन स्टोक्स : नासिर हुसैन
, रविवार, 5 जुलाई 2020 (16:09 IST)
मुंबई। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स की नेतृत्वक्षमता की तुलना विराट कोहली के साथ करते हुए कहा है कि यह ऑलराउंडर जो रूट की गैरमौजूदगी में 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथम्पटन में शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में टीम की कमान संभालेगा तो ‘शानदार कप्तान’ साबित होगा।

विश्व कप में इंग्लैंड की जीत के हीरो स्टोक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मंगलवार को रूट की जगह कप्तान चुना गया। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए रूट ने छुट्टी ली है और वह अपनी पत्नी के साथ हैं।

इंग्लैंड जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगा जिसके साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी जो कोरोनावायरस महामारी के कारण ठप पड़ा है।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने हुसैन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा, आमतौर पर बेन स्टोक्स जो करते हैं वह थोड़ा विराट कोहली की तरह हैं। वे जो भी करते हैं उसमें शत-प्रतिशत देते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वे शानदार कप्तान साबित होंगे, हालांकि वे अभी सिर्फ कार्यवाहक कप्तान हैं।उन्होंने कहा, दूसरे बच्चे के जन्म के लिए रूट बाहर हैं।

कार्यवाहक कप्तान के रूप में मैं उनका समर्थन करता हूं और मुझे लगता है कि वे शानदार पसंद हैं। वह जो रूट के प्रति भी वफादार हैं।इंग्लैंड की ओर से 96 टेस्ट खेलने वाले रूट ने हालांकि कहा कि वे स्टोक्स को अभी पूर्णकालिक कप्तानी देने के पक्ष में नहीं हैं।

उन्होंने कहा, लेकिन यह दीर्घकालिक चीज है, एक ऑलराउंडर के रूप में उन पर काफी जिम्मेदारी है, तीनों प्रारूपों में खेलते हैं, संभवत: आईपीएल भी होने वाला है, मुझे लगता है कि उन पर काफी जिम्मेदारी है लेकिन बेन स्टोक्स को कभी कमतर मत आंको।

रूट ने कहा, वे शानदार कप्तान बन सकते हैं लेकिन भविष्य में वे अगर पूर्णकालिक तौर पर यह जिम्मेदारी संभालते हैं तो मैं भविष्य में उन पर काम के बोझ को लेकर थोड़ा चिंतित हूं।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पैट कमिंस ने कहा, IPL में रिकॉर्ड करार के बावजूद जिंदगी नहीं बदली...