Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भुवी, शिखर ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग

हमें फॉलो करें भुवी, शिखर ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग
, रविवार, 25 फ़रवरी 2018 (17:08 IST)
दुबई। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को दक्षिण अफ्रीका पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 2-1 की जीत में शानदार प्रदर्शन के बूते रविवार को ताजा आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में काफी फायदा मिला।


शिखर ने 3 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 143 बनाए जिससे वे सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 14 पायदान के फायदे से अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 28वां स्थान हासिल किया जबकि 7 विकेट झटककर 'मैन ऑफ द सीरीज' बने भुवनेश्वर ने 20 पायदान का सुधार किया जिससे वे 12वें स्थान पर पहुंच गए। आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में भारत को 1 अंक का लाभ मिला और दक्षिण अफ्रीका ने 1 अंक गंवा दिया। लेकिन भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अपना क्रमश: 3रा और 7वां स्थान बरकरार रखा है। पाकिस्तान 126 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है, वह दशमलव की गणना में ही ऑस्ट्रेलिया से आगे है।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान जीन पॉल डुमिनी ने सीरीज में 122 रन बनाए जिससे उन्हें 4 पायदान का लाभ मिला और वे बल्लेबाजी रैंकिंग में 24वें स्थान पर पहुंच गए। अन्य खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान जिम्बाब्वे पर सीरीज में मिली 2-0 की जीत में शानदार प्रदर्शन कर गेंदबाजों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रहे। राशिद पिछले हफ्ते वनडे में संयुक्त पहला स्थान हासिल करने के बाद आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचने वाले युवा पुरुष क्रिकेटर बने थे।

उन्होंने शारजाह में हुई 2 मैचों की सीरीज में 5 विकेट झटककर दोनों प्रारूपों में शीर्ष स्थान हासिल किया, वहीं न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल क्रमश: शीर्ष रैंकिंग बल्लेबाज और ऑलराउंडर बन गए। इस ताजा अपडेट में न्यूजीलैंड में हुई त्रिकोणीय सीरीज का नतीजा शामिल है जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अन्य टीमें थीं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में 3 मैचों की सीरीज, जिसमें भारत 2-1 से जीता तथा श्रीलंका की मेजबान बांग्लादेश पर 2-0 की जीत भी शामिल है। मुनरो ने इस त्रिकोणीय सीरीज में 2 अर्द्धशतक से करीब 210 के स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाकर 3 पायदान की छलांग लगाई।

मैक्सवेल ने 233 रन जुटाकर और टूर्नामेंट में 3 विकेट झटककर ऑलराउंडर सूची में शीर्ष स्थान दोबारा हासिल किया। बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (6 पायदान की छलांग से 5वें स्थान पर) ने 258 रन जुटाए जबकि इंग्लैंड के डेविड मलान (127 पायदान से करियर का सर्वश्रेष्ठ 22वां स्थान), बांग्लादेश के सौम्य सरकार (3 पायदान के फायदे से 20वें स्थान पर) और श्रीलंका के कुसाल मेंडिस (66 पायदान के लाभ से 75वें स्थान पर) ऊपर पहुंचने वाले अन्य खिलाड़ी हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी ने कोहली को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा सौंपी