Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

LSG को बड़ा झटका, IPL 2025 के पहले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं मयंक यादव

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mayank Yadav Pace

WD Sports Desk

, बुधवार, 12 मार्च 2025 (12:37 IST)
Mayank Yadav IPL 2025 : ऐसी संभावना है कि भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पहले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे क्योंकि उन्हें बेंगलुरु में BCCI के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की मेडिकल टीम द्वारा अभी तक फिट घोषित नहीं किया गया है।
 
पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले मयंक अपनी तेज गति के लिए सुर्खियों में आए थे जो लगभग 97 मील प्रति घंटे तक पहुंच जाती है जिससे बल्लेबाजों को परेशानी होती है।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘मयंक यादव के कुछ समय में फिट होने की उम्मीद है लेकिन उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के पहले कुछ मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है। फिलहाल यह पहले दो से तीन मैच हो सकते हैं। उन्होंने एनसीए (National Cricket Academy) में गेंदबाजी शुरु ही की है और धीरे धीरे अपना कार्यभार बढ़ाएंगे। ’’  (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चैंपियंस ट्रॉफी सेरेमनी में मंच पर न बुलाए जाने को लेकर ICC नहीं देगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोई सफाई