अपने बड़बोले पर के चलते टीवी शो पर विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में टीम इंडिया से निलंबित चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांंड्या को एक और बड़ा झटका लगा है।
मुंबई के प्रतिष्ठित खार जिमखाना क्लब ने हार्दिक की सदस्यता को रद्द करने का फैसला किया है। इस क्लब के संयुक्त सचिव गौरव कपाड़िया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मैनेजिंग कमिटी की सोमवार को हुई बैठक में इस पर चर्चा की गई और बाद में फैसला किया कि उनकी सदस्यता रद्द की जाए। खार जिमखाना एक प्रतिष्ठित क्लब है जो इससे पहले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, अनुभवी टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस और महेश भूपति, सानिया मिर्जा और ओलिंपिक मेडलिस्ट शटलर साइना नेहवाल को सदस्यता दे चुका है।
उल्लेखनीय है कि एक टीवी शो में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के चलते जांच पूरी होने तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हार्दिक को निलंबित कर दिया था। उनके साथ इस शो पर गए क्रिकेटर लोकेश राहुल भी निलंबित चल रहे हैं।
हालांकि बाद में अपनी टिप्पणी को लेकर हार्दिक ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी। लेकिन गौरव कपाड़िया के अनुसार क्लब के ऑफिशल फेसबुक अकाउंट पर कई महिला सदस्यों ने पांंड्या के खिलाफ कार्रवाई करने का मुद्दा उठाया था। इस पर मैनेजिंग कमिटी ने एकमत होकर उनसे सदस्यता छीनने का फैसला किया। उन्हें पिछले साल अक्टूबर में ही 3 साल के लिए इस क्लब की सदस्यता दी गई थी।