दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर में सोमवार रात हुए आत्मघाती विस्फोट के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की है। इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और महिला विश्व कप का आयोजन होना है।
मैनचेस्टर में हुए इस आत्मघाती विस्फोट में 22 लोग मारे गए और 50 से ज्यादा घायल हुए हैं। आईसीसी ने इन दोनों आगामी टूर्नामेंटों के लिए सुरक्षा की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1 जून से होनी है और इसके मुक़ाबले ओवल, ऐजबस्टन और कार्डिफ में खेले जाएंगे। महिला विश्व कप 24 जून से शुरू होगा और इसके मैच डर्बी, लीसेस्टर, ब्रिस्टल और टांटन में खेले जाएंगे जबकि फाइनल 23 जुलाई को लॉर्ड्स में होगा।
आईसीसी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि हमारी संवेदनाएं इस हमले से प्रभावित लोगों के साथ हैं। आईसीसी और ईसीबी के लिए इन दोनों टूर्नामेंटों में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
आईसीसी ने कहा हम टूर्नामेंट सुरक्षा निदेशालय, ईसीबी तथा सम्बंधित अधिकारियों की सलाह पर काम करते हैं ताकि दोनों टूर्नामेंटों के लिए पुख्ता सुरक्षा रहे। हम आगे भी अधिकारियों के साथ सुरक्षा पर काम करते रहेंगे। हम अपनी सुरक्षा की समीक्षा चेतावनी स्तर की तर्ज पर करते हैं।
विश्व संस्था ने कहा सुरक्षा हमारी तैयारियों का केंद्रबिंदु है और हम लगातार इस काम में जुटे हुए हैं। हम अपनी नीति के तहत सुरक्षा विवरण का खुलासा नहीं करते हैं।