Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्लाइंड विश्वकप : भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से पीटा

हमें फॉलो करें ब्लाइंड विश्वकप : भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से पीटा
, गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (00:29 IST)
नई दिल्ली। 'मैन ऑफ द मैच' दीपक मलिक (179) के बेहतरीन शतक की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने यूएई में चल रहे पांचवें ब्लाइंड क्रिकेट विश्वकप में श्रीलंका को बुधवार को छह विकेट से पीटकर टूर्नामेंट में अपने खिताब बचाओ अभियान की शानदार शुरुआत की।


गत चैंपियन भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में आठ विकेट पर 358 रन का मजबूत स्कोर बनाया। सुरंगा संपत ने 60 गेंदों पर 68, के ए सिल्वा ने 46 गेंदों पर 64 और दिनेश ने 26 गेंदों पर 25 रन बनाए।

भारत ने 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दीपक मलिक के 103 गेंदों में बनाए गए नाबाद 179 रन के शानदार शतक की बदौलत 32 ओवर में चार विकेट पर 359 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान अजय रेड्डी ने नौ और प्रकाश जयरमैया ने 51 गेंदों पर 76 रन बनाए।

भारत के दो मैचों से चार अंक हो गए हैं। भारत के दीपक मलिक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच बारिश से धुल गया था और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल द्रविड़ के बेटे का कमाल, टीम को दिलाई जीत