Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

IPL 2024 में यह नियम लाया गेंदबाजों के लिए राहत की सांस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Premiere League
, मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (17:35 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में इस बार गेंदबाजो को प्रति ओवर दो बाउंसर डालने की अनुमति होगी।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रति ओवर दो बाउंसर के इस बदलाव का परीक्षण भारत की घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान किया गया था।

सौराष्ट्र के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने इस बदलाव का स्वागत करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि एक ओवर में दो बाउंसर बहुत उपयोगी होते हैं और यह उन चीज़ों में से एक है जो गेंदबाज को बल्लेबाजों के खिलाफ अतिरिक्त फायदा देता है।”

उन्होंने कहा, “मान लीजिए कि अगर मैं पहले धीमी बाउंसर फेंकता था तो बल्लेबाज़ को उसके बाद यक़ीन हो जाता था कि अब कोई और बाउंसर नहीं आएगा लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर हम ओवर के पहले हिस्से में ही बाउंसर डालते हैं, तब भी हमारे पास एक और बाउंसर फेंकने मौक़ा होगा। जो बल्लेबाज बाउंसरों के खिलाफ कमजोर हैं, उन्हें इसमें बेहतर होना होगा। यह बदलाव गेंदबाज को एक अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेगा। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक बहुत बड़ा प्रभाव वाला छोटा बदलाव है। एक गेंदबाज़ के तौर पर मुझे लगता है कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण नियम है।”

उन्होंने कहा, “इसके अलावा डेथ ओवरों में भी आपके पास एक और विकल्प मिलेगा। मौजूदा समय में तेज गेंदबाजों के लिए डेथ ओवरों में यॉर्कर का ही अधिक विकल्‍प होता है। अब गेंदबाजों के पास यॉर्कर, धीमी गेंद और दो बाउंसर का विकल्प होगा। भले ही आप दूसरा बाउंसर न फेंकें लेकिन फिर भी बल्लेबाज को पता होगा कि गेंदबाज दूसरा बाउंसर डाल सकता है।”

पिछले आईपीएल सत्र में इम्पैक्ट प्लेयर का जो नियम आया था वह बना रहेगा। इस नियम के तहत टॉस के समय एक टीम को एकादश के अलावा चार खिलाड़ियों की विकल्प की सूची भी देनी होती है। वे उन चार खिलाड़ियों में से किसी एक को अपने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर आईपीएल ट्रेडिंग विंडो अभी बंद हो गई है लेकिन यह मिनी-नीलामी के एक दिन बाद 20 दिसंबर को फिर से खुलेगी और 2024 सत्र शुरू होने से एक महीने पहले बंद होगी।

आईपीएल 2024 का सत्र 22 मार्च से मई के आखिर में हो सकते है, भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आम चुनावों के लिए मतदान की तारीखों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद इसके अंतिम कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

11.5 करोड़ रुपए में बैंगलोर ने खरीदा कैरिबियाई गेंदबाज अल्जारी जोसेफ