Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाक्सिंग डे टेस्ट जीतने को बेताब भारत, श्रृंखला में बढ़त हासिल करने की कोशिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाक्सिंग डे टेस्ट जीतने को बेताब भारत, श्रृंखला में बढ़त हासिल करने की कोशिश
, शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (14:07 IST)
नई दिल्ली। पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच जीतकर वापसी के लिए बेताब भारतीय क्रिकेट टीम 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार बाक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला में फिर से बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम ने अब तक बाक्सिंग डे यानि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे केवल एक मैच में जीत मिली है और वह भी ऑस्ट्रेलिया में नहीं बल्कि सुदूर दक्षिण अफ्रीका में।


भारत के लिए बाक्सिंग डे मैचों के परिणाम उत्साहजनक नहीं रहे हैं। भारत ने अब तक 14 बाक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से दस में उसे हार का सामना करना पड़ा। उसने केवल एक मैच जीता है जबकि तीन अन्य ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में वह सात बाक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा रहा और इनमें से पांच मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी जबकि दो मैच अनिर्णीत समाप्त हुए। ऑस्ट्रेलिया में बाक्सिंग डे टेस्ट मैच 1980 से हर साल मेलबर्न में खेला जाता है।

इस बीच केवल एक बार 1989 में इस दिन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। भारत 1985 में इसका हिस्सा बना। असल में यह पहला अवसर था जबकि भारतीय टीम 26 दिसंबर से शुरू होने वाले मैच में खेली थी। यह टेस्ट ड्रॉ रहा था। मेलबर्न में इससे पहले भारत ने पांच मैच खेले थे जिनमें से दो में उसने जीत दर्ज की थी जबकि तीन में उसे हार मिली थी लेकिन जब से इस ऐतिहासिक मैदान पर बाक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू हुए तब से भारत वहां जीत दर्ज नहीं कर पाया।

भारत ने 1991, 1999, 2003, 2007 और 2011 में मेलबर्न में लगातार पांच टेस्ट मैच गंवाए। उसने मेलबर्न में आखिरी बाक्सिंग डे मैच 2014 में खेला था जो ड्रॉ रहा था। यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी टेस्ट मैच था और इसके बाद उन्‍होंने क्रिकेट के लंबे प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया से इतर अगर 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैचों की बात करें तो भारत ने दक्षिण अफ्रीका में भी पांच बाक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से चार में उसे हार मिली और एक में जीत।

इन मैचों में से पहला मैच 1992 में पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया था, लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका में बाक्सिंग डे मैच डरबन में खेले जाने लगे। भारत ने 2010 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका को 87 रन से हराया था। इस मैच की दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने 96 रन की जबर्दस्त पारी खेली थी जिससे भारत पहली बार बाक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतने में सफल रहा था, लेकिन पिछले आठ वर्षों से भारत यह कारनामा नहीं दोहरा पाया है।

भारत ने 1998 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला था। न्यूजीलैंड में बाक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी वेलिंगटन करता है। भारत यह मैच चार विकेट से हार गया था। इसके अलावा भारत ने अपनी सरजमीं पर भी एक मैच ऐसा खेला है जो 26 दिसंबर से शुरू हुआ था। यह मैच 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेला गया था जो अनिर्णीत समाप्त हुआ था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल से पुरानी लय में लौटकर विश्व कप की तैयारी करना चाहते हैं स्मिथ