Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैक्कुलम ने प्रशंसकों को कहा 'शुक्रिया'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Brendon McCullum
हैमिल्टन , सोमवार, 8 फ़रवरी 2016 (17:03 IST)
हैमिल्टन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम ने अपने 14 वर्ष के क्रिकेट करियर को बेहद शानदार बताते हुए उन्हें इस दौरान मिले प्यार और समर्थन के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया।
मैक्कुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को सीरीज के आखिरी वनडे के बाद वनडे करियर को अलविदा कह दिया। उन्होंने कहा कि 14 साल का मेरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा और इस दौरान मैं कई महान व्यक्तियों से मिला तथा मैंने कई अच्छे दोस्त भी बनाए। मेरे क्रिकेट करियर को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 47 रन की पारी के साथ टीम को निर्णायक मैच में मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान मैक्कुलम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना हमेशा से संघर्षपूर्ण रहा है। 
 
उन्होंने कहा कि इस मैच में हमने शानदार खेल दिखाया और गेंदबाजी के साथ-साथ हमारी फील्डिंग भी शानदार रही। इस प्रदर्शन का फायदा हमें टेस्ट सीरीज में देखने को मिल सकता है। दर्शकों ने भी मेरा पूरा समर्थन किया और इस यादगार पल को मैं हमेशा याद रखूंगा। न्यूजीलैंड ने यह मैच 55 रन से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
 
मैक्कुलम ने गत वर्ष दिसंबर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैदान पर मैक्कुलम को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया। यह मैक्कुलम के वनडे करियर का आखिरी और 260वां मैच था, हालांकि वे अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलेंगे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi