Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रिटिश एयरवेज ने कुंबले का सामान सुरक्षित पहुंचाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्रिटिश एयरवेज ने कुंबले का सामान सुरक्षित पहुंचाया
बासेटेरे (सेंट कीट्स) , शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (18:23 IST)
बासेटेरे (सेंट कीट्स)। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले के कैरेबियाई दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, क्योंकि एयरलाइंस की गलती से उनका बैग लंदन में ही छूट गया था लेकिन ब्रिटिश एयरवेज ने तत्परता दिखाकर शुक्रवार को उनका सामान सुरक्षित सेंट कीट्स पहुंचा दिया। 
भारतीय टीम गुरुवार को सेंट कीट्स पहुंची थी और कुंबले ने हवाई अड्डे से ट्विटर पर फोटो साझा की थी लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि उनका बैग नहीं पहुंचा है। 
 
ब्रिटिश एयरवेज ने भी इसकी पुष्टि की थी और भारतीय कोच से बाकायदा माफी भी मांगी थी। इस एयरलाइंस ने हालांकि शुक्रवार को ट्वीट करके बताया कि सामान सेंट कीट्स पहुंचा दिया गया है, जहां बासेटेरे में भारतीय टीम को गुरुवार को से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है।
 
ब्रिटिश एयरवेज ने फिर से रोचक अंदाज में ट्वीट किया कि अनिल कुंबले हमें यह घोषित करते हुए खुशी हो रही है कि आपके बैग की सफल डिलीवरी कर दी गई है। श्रृंखला के लिए शुभकामनाएं! यह पहला अवसर नहीं है जबकि ब्रिटिश एयरवेज ने किसी भारतीय क्रिकेटर से माफी मांगी हो। 
 
पिछले साल नवंबर में दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने परिवार के एक सदस्य की टिकट कन्फर्म नहीं होने और सामान गलत स्थान पर पहुंचा देने के लिए एयरलाइंस की खिंचाई की थी। यहीं नहीं, इस घटना के बाद ब्रिटिश एयरवेज ने ट्विटर पर तेंदुलकर का पूरा नाम पूछ लिया था जिस पर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने कड़ी प्रतिक्रिया की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विम्बलडन में भारतीय चुनौती समाप्त, पेस-हिंगिस बाहर