Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जसप्रीत बुमराह ने पूरा किया विकेटों का दोहरा शतक

Advertiesment
हमें फॉलो करें जसप्रीत बुमराह ने पूरा किया विकेटों का दोहरा शतक

WD Sports Desk

, रविवार, 29 दिसंबर 2024 (11:49 IST)
Jasprit Bumrah 200 Wickets : भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए। वह दुनिया के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने 20 से कम के औसत से यह उपलब्धि हासिल की है।
 
बुमराह ने लंच के बाद के सत्र में ट्रेविस हेड (01) को अपना 200वां शिकार बनाया जिससे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जडेजा की बराबरी की।
 
बुमराह और जडेजा दोनों ने अपने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की और वह टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज हैं।
 
हाल ही में संन्यास लेने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 200 विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में सबसे तेज हैं। उन्होंने अपने 37वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी।
 
टेस्ट क्रिकेट में 200 या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह एकमात्र गेंदबाज हैं जिनका औसत 20 से कम है। वेस्टइंडीज के मैलकम मार्शल (20.94 के औसत से 376 विकेट), जोएल गार्नर (20 के औसत से 259 विकेट) और कर्टली एंब्रोस (20.99 के औसत से 405 विकेट) के अलावा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (26.45 के औसत से 704 विकेट) और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्रा (21.64 के औसत से 563 विकेट) भी 20 से कम के औसत से विकेट नहीं चटका पाए थे।
 
अश्विन सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे दो लेग स्पिनर हैं- पाकिस्तान के यासिर शाह (33 टेस्ट) और ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट (36 टेस्ट)।
हेड को आउट करने के बाद बुमराह ने मिचेल मार्श (0) को विकेट के पीछे कैच कराया और उसके बाद एलेक्स केरी (02) का विकेट लिया। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज सैम कोंसटास (08) को आउट करके पहला विकेट लिया था।  (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बोलैंड ने नीतिश रेड्डी की तारीफ करते हुए कहा, भारत के इस युवा ने हर तरह के शॉट लगाए